Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Rupali Ganguly Concern Bangladesh Violence says Time to raise voice Persecution Of Bangladeshi Hindus

'Anupamaa को सताई बांग्लादेशी हिंदुओं की चिंता, कहा- आवाज उठाने का वक्त है…

  • Bangladesh Violence: अनुपमा की रूपाली गांगुली ने बांगलादेश की तनावपूर्ण स्थित पर चिंता व्यक्त की है। आइए जानते हैं क्या बोलीं रूपाली गांगुली।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:54 AM
share Share

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। उनका ये ट्वीट बांगलादेश की तनावपूर्ण स्थित के बीच आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बांगलादेशी हिंदुओं को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए अपने फैंस से कहा कि सबके साथ खड़े होकर आवाज उठाने का वक्त आ गया है। शेख हसीना बांगलादेश छोड़कर आ गई हैं ऐसे में वहां तनाव और हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच ये भी आरोप लग रहे हैं कि बांगलादेश में बांगलादेशी हिंदुओं के साथ हिंसा की जा रही है। इन्हीं आरोपों को लेकर रूपाली गांगुली ने चिंता जताई है।

रूपाली ने क्या किया ट्वीट

रूपाली गांगूली ने 07 अगस्त को अपने हैंडल पर ट्वीट कर के लिखा- बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न की खबरों से मैं बहुत परेशान हूं। मेरे पिता की जड़ें वर्तमान बांग्लादेश से जुड़ी हैं, इसलिए अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार और हिंसा के बारे में सोचकर मुझे डर लगता है। ये समय है, दुनिया के हर इंसान को बांग्लादेश में असहाय और कमजोर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए।'

 

लोगों ने किया रूपाली के ट्वीट पर कमेंट्स

रूपाली गांगुली ने इस पोस्ट के साथ #All_Eyes_On_Bangladesh #All_eyes_on_bangladeshi_hindu लिखा है। लोग रूपाली गांगुली के इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने रूपाली गांगुली से पूछा कि मणिपुर का क्या। वहीं, एक दसूरे यूजर ने लिखा कि अपने देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का क्या? कुछ एक्स यूजर्स ने कहा कि आप बिल्कुल कह रही हैं।बता दें, रूपाली गांगुली ने साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। 

05 अगस्त को बांगलादेश की पीएम शेख हसीना अपना पद छोड़कर देश से निकल गई हैं। शेख हसीना की खबर मीडिया में आते ही प्रदर्शनकारियों ने उनके ऑफिस को घेर लिया और लूटपाट मचाई। बांगलादशे में अब भी स्थिति तनावूर्ण है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें