Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Ronit Roy to Play Vanraj Shah in place Sudhanshu Pandey Rupali Ganguly Show Star Plus Serial Update

अनुपमा में होगी 'मिस्टर बजाज' की एंट्री, वनराज की जगह लेंगे रोनित रॉय?

  • स्टार प्लस के शो अनुपमा से सुधांशु पांडे की एग्जिट के बाद हर किसी की निगाह इस चीज पर है कि शो में वनराज की जगह कौन लेगा। अब खबर है कि वनराज का किरदार रोनित रॉय निभा सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 12:07 PM
share Share

स्टार प्लस का शो अनुपमा काफी वक्त से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। टीआरपी चार्ट में हर वक्त नंबर वन पुर रहने वाला इस शो से हाल ही में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने एग्जिट लिया है। सुधांशु की एग्जिट के बाद हर कोई ये कयास लगा रहा है कि अब शो में वनराज का किरदार कौन निभा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो में वनराज के किरदार के लिए रोनित रॉय नजर आ सकते हैं। रोनित रॉय टीवी की दुनिया का एर जानामाना चेहरा हैं। रोनित का नाम सुनने के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।

रोनित बनेंगे अनुपमा शो का हिस्सा

सीरियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा में वनराज का किरदार रोनित रॉय निभा सकते हैं। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से अभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक मेकर्स ने किसी भी एक्टर को शो के लिए लॉक नहीं किया है।

रोनित रॉय के काम की बात करें तो रोनित रॉय टीवी का एक जानामाना चेहरा हैं। श्वेता तिवारी के शो कसौटी जिंदगी में रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज का किरदार निभाया था। इस किरदार ने रोनित को घर-घर में पहचान मिली थी।

रोनित से पहले इस एक्टर का नाम आया था सामने

बता दें, रोनित रॉय से पहले टीवी एक्टर पंकित ठक्कर का नाम वनराज के किरदार के लिए सामने आया था। हालांकि, पंकित ठक्कर ने खुद साफ कर दिया था कि वो वनराज का किरदार नहीं निभाने वाले हैं। अनुपमा के सभी फैंस को इंतजार है कि मेकर्स वनराज के लिए किस चेहरे को शो में लेकर आनेवाले हैं। 

वहीं, सुधांशु पांडे की बात करें तो शो छोड़ने के बाद से लगातार उनकी चर्चा हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सुधांशु पांडे जल्द ही करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आ सकते हैं। यह शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस शो में करण कुंद्रा भी नजर आ सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें