Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupamaa Promo Review: अनुपमा के नए प्रोमो पर आया पब्लिक का रिएक्शन, गौरव खन्ना के फैंस बोले…

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Fri, 5 Jul 2024, 03:29:PM
अगला लेख

राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ में लीप आने वाला है। जी हां, इस बात की पुष्टि हो चुकी है और लीप के बाद की कहानी भी सामने आ गई है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, लीप के बाद अनुपमा ‘आशा भवन सेवा आश्रम’ चलाती नजर आएगी। वह इस आश्रम में बुजुर्गों के साथ रहेगी, उनकी सेवा करेगी और प्यार करने वालों की शादी करवाएगी। वहीं अनुज अपनी अनु की याद में अपने घर में बदहवास पड़ा नजर आएगा। वह अपनी अनुपमा के बिना जिंदगी जीना छोड़ देगा। न बाल काटवाने की सुध रहेगी और न दाढ़ी बनवाने का होश। बस हाथ में गुलाब पकड़े अपनी अनुपमा को याद करता रहेगा।

क्या बोल रही है पब्लिक?

लीप के बाद का प्रोमो देखने के बाद पब्लिक के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना का लुक देख उनके फैंस खुश हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गौरव को नया चैलेंज मिला है। नया लुक और नई कहानी मिली है। अब हमारा स्टार और चमकेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमने अनुज का गुस्सा देख लिया। उसका प्यार देख लिया। अब हमें उसका पागलपन देखने को मिलेगा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कहानी जो भी हो मजा तो अनुज को देखने में ही आएगा।’

अनुपमा का फैसला सुन खुशी से झूम उठी आध्या, यशदीप के पैरों तले खिसकी जमीन

रुपाली गांगुली के फैंस ने किया रिएक्ट

वहीं अनुपमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के फैंस भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा अमेरिका में रहकर आगे बढ़ती तो ज्यादा अच्छा लगता।’ दूसर यूजर ने लिखा, ‘आपने तो अनुपमा के पंख ही काट दिए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा तो भारत में रहकर लोगों को आगे बढ़ने की हिम्मत देने वाली थी न फिर आश्रम क्यों चला रही है। बा-बापूजी के साथ कुछ हुआ क्या?’

यहां देखिए प्रोमो

 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
AnupamaaRupali Ganguly
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन