Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Paras Kalnawat aka OG Samar Shah does not feels bad for Sudhanshu Pandey Said he deserves much better

Anupamaa: सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर पारस कलनावत बोले- मुझे दुख नहीं हुआ

  • ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाने वाले अभिनेता पारस कलनावत ने सुधांशु पांडे के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है।

Anupamaa: सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर पारस कलनावत बोले- मुझे दुख नहीं हुआ
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:53 AM
हमें फॉलो करें

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने जब से ‘अनुपमा’ छोड़ा है तब से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके फैंस तो उनके यूं अचानक शो छोड़ने से परेशान हैं ही, उनके को-एक्टर्स भी दंग हैं। इसी बीच, उनके पुराने को-एक्टर पारस कलनावत, जिन्होंने ‘अनुपमा’ में वनराज शाह के बेटे समर शाह का किरदार निभाया था, उन्होंने सुधांशु के शो को अलविदा कहने पर रिएक्ट किया है।

क्या बोले पारस?

पारस ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सुधांशु पांडे के शो छोड़ने का बुरा नहीं लगा। पारस बोले, “देखिए! उनके शो छोड़ने पर मुझे बिलकुल भी दुख नहीं हुआ क्योंकि वो इससे बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं। मेरा मानना है कि वो बहुत मजेदार इंसान हैं, जिस तरीके के वो इंसान है और आर्टिस्ट हैं, वो बहुत ही अच्छा डिजर्व करते हैं लाइफ में। मेरी उनसे इस बारे में बात हुई है मैसेज पर।” बता दें, पारस इस वक्त ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

कौन निभाएगा वनराज शाह का किरदार?

मीडिया रिपोर्ट्स में दो नाम सामने आ रहे थे, पहला पंकित ठक्कर का और दूसरा रोनित रॉय का। कहा जा रहा था कि सुधांशु के जाने के बाद इनमें से कोई एक वनराज शाह का किरदार निभाएगा। हालांकि, इन दोनों एक्टर्स ने इन रिपोर्ट्स को महज एक अफवाह बताया है। पंकित ने पिंकविला से कहा, "मैं अनुपमा की स्टार कास्ट में शामिल नहीं हो रहा हूं।" वहीं रोनित ने फिल्मीबीट से कहा कि ये सच नहीं है। ये महज अफवाह है। ऐसे में अब ‘अनुपमा’ के फैंस मेकर्स के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें