Anupamaa Twist: पागल औरत के कब्जे में है आध्या, जैसे-तैसे अपनी बेटी के पास पहुंचेगा अनुज पर…
- Anupamaa Promo: स्टार प्लस ने ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में आध्या, उसकी नई मां, अनुपमा और अनुज की झलक देखने को मिलेगी।
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कई सारे नए ट्विस्ट आने वाले हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है कि आध्या की नई मां पागल है। वह आध्या को प्रिया इसलिए कहती है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी मृत बेटी प्रिया, आध्या के रूप में उसके पास वापस आ गई है। वह आध्या को घर में कैद करके रखती है क्योंकि उसे हमेशा इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं दोबारा उसकी प्रिया उससे दूर न चले जाए। हालांकि, बहुत जल्द अनुज अपनी बेटी के पास पहुंचेगा।
नया प्रोमो
दरअसल, स्टार प्लस ने ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में दिखाया जाता है कि बापूजी की आशा भवन में वापसी होती है और अनुपमा उनके आशीर्वाद से ‘अनु की रसोई’ नाम से एक ठेला शुरू करती है। एक दिन बहुत बारीश हो रही होती है। ऐसे में अनु परेशान हो जाती है कि वह अपने ग्राहक तक खाने का पार्सल कैसे पहुंचाए और तभी अनुज आता है।
इमोशनल हो जाएगी आध्या
अनुज तेज बारीश में सागर का ऑटो लेकर अपनी अनुपमा के पास आता है और उससे कहता है, मैं कोई मदद कर दूं? अनुपमा उसे वो खाने का पार्सल देती है और कहती है कि इसे बाजू वाली गली तक पहुंचाना है। अनुज पार्सल लेकर निकल जाता है और ग्राहक को दे देता है। इत्तेफाक से अनुपमा का ये ग्राहक और कोई नहीं, बल्कि आध्या की नई मां होती है। जब आध्या खाना खाती है तब वह समझ जाती है कि ये खाना अनुपमा ने बनाया है। वह इमोशनल हो जाती है और अनुपमा को पुकारती है। अनुज और अनुपमा दोनों को आध्या के आस-पास होने का एहसास होता है। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वे आध्या को ढूंढ पाते हैं या नहीं। यहां देखिए प्रोमो
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।