Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa in hindi upcoming twist Anuj regains his lost memory plans to part ways from Anu due to aadhya

Anupamaa Twist: आध्या को देखते ही वापस आ जाएगी अनुज की याददाश्त, अनुपमा को सुनाएगा खरीखोटी

  • Anupamaa Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ में बड़ा मजेदार ट्विस्ट आने वाला है। आइए आपको इस ट्विस्ट के बारे में बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 05:22 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर आध्या की वजह से अनुपमा की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। अनुपमा से उसका सबकुछ छीन जाएगा। उससे उसका अनुज दूर चला जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों और कब होगा? शनिवार और रविवार के दिन टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज की याददाश्त वापस आ गई है। अनुज को सारी बीती बातें याद आ गई हैं। उसे उसकी अनुपमा याद आ गई है।

कैसे वापस आएगी याददाश्त?

दरअसल, जब अनुज, आशा भवन में होगा तब उसकी नजर शाह हाउस पर पड़ेगी। उसे शाह हाउस के गेट के अंदर आध्या नजर आएगी। वह दौड़कर आध्या के पास जाएगा और उसे गले लगा लेगा। बाद में जब उसका भ्रम टूटेगा और तब उसे इस बात का एहसास होगा कि वो आध्या नहीं, पाखी की बेटी ईशानी है। हालांकि, तब भी वह ईशानी को नहीं छोड़गा। ऐसे में बा तमाशा खड़ा कर देंगी।

अनुज को मारेगा वनराज

बा की आवाज सुनकर वनराज बाहर आएगा। वनराज पहले अनुज से ईशानी को छीनेगा और फिर अनुज को मारने लगेगा। अनुज की आवाज सुनकर अनुपमा दौड़कर आशा भवन से बाहर आएगी। वह वनराज को रोकेगी और अनुज को समझाएगी। वह अनुज से कहेगी, ‘आध्या अभी यहां नहीं है।’ अनुज कहेगा, ‘कैसे हो सकती है वो मेरी आध्या। वो हमेशा के लिए अपने पिता को छोड़कर चली जो गई है। मेरी आध्या के मरने की सबसे बड़ी वजह तुम हो।’ अनुज की बातें सुनने के बाद अनुपमा टूट जाएगी। अब देखना ये होगा कि इसके बाद अनुपमा क्या करेगी? क्या अनुज आशा भवन और अनुपमा को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चला जाएगा?

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें