रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। एक तरफ, जहां अनुपमा और अनुज का मिलन हुआ है। वहीं दूसरी तरफ, वनराज की बर्बादी का समय भी शुरू हो गया है। जी हां, आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि वनराज का घमंड चूर-चूर हो जाएगा। उसकी सारी अकड़ खत्म हो जाएगी और शाह परिवार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। पर सवाल यह उठता है कि ऐसा क्याें और कैसे होगा? आइए बताते हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में तोषू और किंजल के बीच चीजें खराब होती दिखाई देंगी। दरअसल, तोषू अपने पिता की ही तरह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी औरत के साथ संबंध बनाना) करेगा। किंजल, तोषू की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। वह तोषू के साथ-साथ शाह हाउस को भी छोड़ने का फैसला लेगी और अनुपमा इस फैसले में उसका साथ देगी।
तोषू के बाद पाखी अपनी जिंदगी बर्बाद करेगी। पाखी को नशे की लत लग जाएगी। वनराज अपनी बेटी को नशे में धुत देख चौंक जाएगा। वहीं डिंपी, पाखी और उसकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाएगी। ऐसे में वनराज अपना आपा खो बैठेगा। वह तोषू, किंजल, डिंपी और पाखी के साथ लड़ाई करने लगेगा। वनराज निराश हो जाएगा। उस लगेगा कि उसकी वजह से उसके दोनों बच्चे बिगड़ गए हैं। उसके लाड और प्यार की वजह से उसके दोनों बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। अब आगे क्या होगा? क्या अनुपमा, अनुज को छोड़कर एक बार फिर अपने बच्चों की खातिर शाह हाउस आएगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।