
अनुपमा को शराब पिलाएगी श्रुति, सबके सामने अनुज को ‘आई लव यू’ कहेगी अनु; अनाथालय चली जाएगी आध्या?
संक्षेप: Anupamaa Gossip: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ ले रही है। पढ़िए इस सीरियल के बारे में रिपोर्ट्स में क्या-क्या कहा जा रहा है।
‘अनुपमा’ की कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। अनुज, अनुपमा को भूल नहीं पा रहा है। जैसे ही अनुपमा की बात आती है अनुज को पता नहीं क्या हो जाता है। अनुज के इस बिहेवियर की वजह से उसकी मंगेतर श्रुति और बेटी आध्या काफी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करें। इसी बीच ‘अनुपमा’ से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इन रिपोर्ट्स में आगे आने वाले ट्विस्ट के बारे में अनुमान लगाया गया है।
अनुज के सामने अपने प्यार का इजहार करेगी अनुपमा?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि आध्या और श्रुति जानबूझकर अनुपमा की ड्रिंक में शराब मिला देंगी। शराब के नशे में अनुपमा को कुछ समझ नहीं आएगा और वह सबके सामने अनुज को ‘आई लव यू’ कह देगी।
इंडिया चली जाएगी आध्या?
वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा की मदद करने के लिए मास्टर चेफ के सेट पर जाएगा। जब अनुज और अनुपमा वाला एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होगा तब आध्या, अनुज को अनुपमा के साथ देखकर भड़क जाएगी। इतना ही नहीं, वह वापस अपने अनाथालय चली जाएगी। अनुज टूट जाएगा और आध्या के पीछे-पीछे इंडिया चला जाएगा। वहीं श्रुति यहां अमेरिका में अकेली रह जाएगी।
ये थ्योरी भी आ रही है सामने
कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में अनुज की डेथ हो जाएगी। हालांकि, सूत्रों ने इसे महज एक अफवाह बताया है। सूत्रों का कहना है कि अनुज की कहानी इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। अब आगे क्या होगा ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

लेखक के बारे में
Vartika Tolaniलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




