Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Bigg Boss fame Arhaan Khan set to enter the show after madalsa sharma sudhanshu pandey exit says reports

Anupamaa: अनुपमा में होगी नई एंट्री, सुधांशु के शो छोड़ने के बाद अब ये एक्टर लाएगा कहानी में ट्विस्ट?

  • ‘अनुपमा’ में ट्विस्ट आएगा। वनराज शाह और काव्या के जाने के बाद अब नया कैरेक्टर अनुपमा की जिंदगी में एंट्री लेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 10:54 AM
share Share

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नए एक्टर की एंट्री होने वाली है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात रिपोर्ट्स में कही जा रही है। कहा जा रहा है कि वनराज शाह (सुधांशु पांडे) और काव्या (मदालसा शर्मा) के शो छोड़ने के बाद अब मेकर्स इस नए एक्टर की मदद से कहानी को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि ये नया एक्टर है कौन और ये किसका किरदार निभाने वाला है? आइए बताते हैं।

‘बिग बॉस’ में नजर आ चुका है ये एक्टर

इंडिया फोरम को ‘अनुपमा’ से जुड़े सूत्र ने बताया है कि इस नए किरदार को निभाने की जिम्मेदारी ‘बिग बॉस 13’ के अरहान खान को दी गई है। अरहान खान का किरदार कैसा होगा अभी तक इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अरहान ‘अनुपमा’ से दोबारा टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। 

आशा भवन में रहने पर मजबूर होगा तोषू

अरहान की एंट्री के बाद आगे क्या होगा ये तो आने वाला दिनों में ही पता चलेगा। अभी शाह परिवार मुसीबत में है। वनराज शाह के गायब होने के बाद बिल्डर ने शाह परिवार को घर से निकाल दिया है। ऐसे में शाह परिवार अनुपमा की मदद लेने पर मजबूर हो गया है। अनुपमा मुसीबत में शाह परिवार की मदद करेगी और उनका आशा भवन में स्वागत भी करेगी। लेकिन तोषू का स्वागत करने से पहले उसके सामने कई सारी शर्तें रखेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें