Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twists Gautam Gandhi to become Son in law of Anu and take advantage
Anupama Upcoming Twists: अनुपमा का दामाद बनेगा गौतम, महाएपिसोड में आएंगे 3 तगड़े ट्विस्ट

Anupama Upcoming Twists: अनुपमा का दामाद बनेगा गौतम, महाएपिसोड में आएंगे 3 तगड़े ट्विस्ट

संक्षेप: Anupama Upcoming Twists: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के दर्शकों को अगले तीन दिन ग्रैंड सरप्राइज मिलने वाला है। क्योंकि एक दिन में उन्हें दो-दो एपिसोड देखने को मिलेंगे।

Tue, 4 Nov 2025 09:49 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Anupama Upcoming Twists: अनुपमा सीरियल के दर्शकों को मेकर्स एक खास तोहफा देने जा रहे हैं। रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल के दर्शकों को अगले 3 दिन तक एक नहीं बल्कि दो-दो एपिसोड देखने को मिलेंगे। टीआरपी टॉपर सीरियल का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अनुपमा सीरियल तीन दिन डबल धमाका करेगा। इस बुधवार से लेकर शुक्रवार तक दर्शकों को दिन में 2 बार एपिसोड देखने को मिलेगा- पहला एपिसोड शाम को 6.30 बजे प्रसारित होगा और दूसरा रात 10 बजे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अनुपमा का दामाद बनेगा गौतम

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम गांधी अब अनुपमा का दामाद बन जाएगा और फिर उससे बदला निकालेगा। माही के साथ शादी करने के बाद गौतम गांधी का अनुपमा और उसकी पूरी फैमिली पर कमांड आ जाएगा। गौतम गांधी को यह कहते दिखाया गया है कि अब अनुपमा की उलटी गिनती शुरू। प्रोमो में दिखाया गया है कि गौतम गांधी प्रेम-राही, अंश-परी और माही के जरिए अनुपमा के बदला निकालेगा और उसकी हर एक हरकत का हिसाब करेगा।

अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे?

मेकर्स अपकमिंग 3 महाएपिसोड इन तीनों जोड़ियों के नाम रखने वाले हैं। पहले दर्शकों को बुधवार को माही और गौतम वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा और फिर गुरुवार के एपिसोड में अंश और परी वाला एंगल दिखाई पड़ेगा और फिर शुक्रवार को प्रेम-राही वाला एंगल दिखाई पड़ेगा। शो के अपकमिंग एपिसोड के जरिए सीरियल की कहानी दोगुनी रफ्तार में आगे बढ़ेगी। लेकिन अनुपमा इन मुश्किलों को किस तरह हैंडल करेगी यह देखना भी दिलचस्प रहेगा। शो के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:गोविंदा ने क्यों मांगी पत्नी की तरफ से मांगी? लाइव में कहा- उन्होंने जो अपशब्द..
ये भी पढ़ें:तान्या ने फिर बदला पैंतरा, नीलम को बताया फैमिली, अमाल को लेकर कह दी यह बात
Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।