Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twists Barkha to Provoke Anuj Kapadia Against Anu

Anupama Twists: अनुपमा की वजह से हुई आध्या की मौत? अनुज को अनु के खिलाफ भड़काएगी बरखा

  • Anupama Upcoming Twists: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कमाल का ट्विस्ट आने वाले हैं। बरखा की वापसी होगी और अनुपमा से बचने के लिए वो चाल खेलेगी।

Anupama Twists: अनुपमा की वजह से हुई आध्या की मौत? अनुज को अनु के खिलाफ भड़काएगी बरखा
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 05:11 PM
हमें फॉलो करें

Anupama upcoming twists: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लगातार नए उतार चढ़ाव आते रहते हैं और शो में आने वाले यही ट्विस्ट और टर्न दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं। अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत बिगड़ चुकी है और अनुपमा उसे अपने आश्रम में ले आई है। जहां एक तरफ वनराज शाह लगातार अपने बिजनेस में आगे बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है कि अनुज कपाड़िया के बिजनेस का क्या हुआ।

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे ये ट्विस्ट

लाइव हिन्दुस्तान ने आपको अपकमिंग ट्विस्ट बताए थे कि जल्द ही शो में बरखा और अंकुश की फिर से एंट्री होगी। अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बरखा ने अपने पति अंकुश की मदद से अनुज कपाड़िया का बिजनेस हड़प लिया है। बरखा को जब यह पता चला कि अनुपमा और अनुज अलग हैं और अब आध्या भी अनुज से दूर जा चुकी है तो उसने एक ऐसा झूठ बोला जिसके बाद अनुज पागल ही हो गया। बरखा ने कहा कि आध्या मर चुकी है। अब सीरियल में आगे कुछ और दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं।

अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी बरखा

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट में आप देखेंगे कि अनुपमा को आध्या के बारे में पता चल जाएगा। वो उसे बाजार में घूमते देख लेगी और क्योंकि अब अनुपमा ने यशदीप की मदद से बरखा और अंकुश का नया नंबर निकाल लिया है, तो ऐसे में वह दोनों से संपर्क करके उनके बात करने की कोशिश करेगी। अनुपमा बरखा को जमकर लताड़ेगी और उसे यह समझते देर नहीं लगेगी कि अनुपमा के आने का मतलब है कि अब उनके हाथ से प्रॉपर्टी जा सकती है। इधर अधिक भी अपनी बहन का सच सामने लाने में जुट जाएगा।

अनुपमा निकालेगी मुश्किल से निकलने का हल

इस मुश्किल से बचने के लिए बरखा एक तरकीब निकालेगी और पहले ही बिगड़ी मेंटल कंडीशन से जूझ रहे अनुज के दिमाग में यह डाल देगी कि आध्या की मौत अनुपमा की वजह से हुई है। यह सुनकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वह अनुपमा पर बहुत गुस्सा करेगा। लेकिन अनुपमा इस मुश्किल से बचने का भी तरीका निकाल लेगी और अनुज से वादा करेगी कि वह किसी भी सूरत में उसकी आध्या को वापस लेकर आएगी। यह सुनकर अनुज को भी सुकून आएगा और वह अनुपमा पर भरोसा करने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें