Anupama Upcoming Twist: तोषू के पास आएगा अनजान नंबर से कॉल, बड़ी मुसीबत में फंस गया पिता वनराज शाह
- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह अचानक गायब हो जाएगा और पूरा शाह परिवार उसकी तलाश में जुट जाएगा।
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में पिछले कुछ वक्त से वनराज शाह नजर नहीं आ रहे हैं। ऑफ स्क्रीन जानकारी यह है कि वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया है, लेकिन कहानी की बात करें तो नए वनराज शाह को भी अभी तक पर्दे पर नहीं दिखाया जा रहा है। तो फिर कहानी के स्तर पर आखिर शो में क्या चीजें हैं जो बदली जा रही हैं? दरअसल अब फिर एक बार वनराज शाह का रिश्ता उसके बच्चों के साथ अलग स्तर पर जाता दिखाई पड़ेगा। अनुपमा के मौत की दहलीज पर जाने के बाद अब फिर एक बार उसके बच्चे (पाखी और तोषू) उसके करीब आ चुके हैं।
अनजान नंबर से तोषू को कॉल करेगा वनराज
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू के पास एक अनजान नंबर से कॉल आएगा। वह फोन उठाएगा तो पता चलेगा कि यह कॉल उसके पिता वनराज शाह की है। वह कुछ समझ नहीं पाएगा और पूछेगा कि पापा आप इतने वक्त से कहां हैं और ये आप किसके नंबर से कॉल कर रहे हैं? वनराज शाह उधर से जो कुछ कहेगा वो तोषू की समझ नहीं आएगा और इससे उसकी जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। धीरे-धीरे आवाज कटने लगेगी और कॉल डिसकनेक्ट हो जाएगी। तोषू कॉल बैक करेगा तो नंबर नहीं लगेगा।
पाखी बताएगी भाई तोषू के सामने यह बात
पाखी अपने भाई को बात करते सुन लेगी और कॉल कटते ही पूछेगी कि पापा कहां हैं? तोषू झुंझलाया हुआ सा जवाब देगा कि उसकी कुछ समझ में नहीं आया। वह कहेगा कि आवाज कट रही थी और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता कॉल ही डिसकनेक्ट हो गई। इस पर पाखी कहेगी कि वो भी काफी वक्त से वनराज को कॉल करने की कोशिश कर रही है लेकिन उनका नंबर नहीं लग रहा है। पाखी कहेगी कि उसने कई बार वनराज शाह को मैसेज भी किया लेकिन एक भी मैसेज डिलीवर नहीं हो सका। शाह परिवार में हर कोई वनराज शाह के बारे में सोच-सोचकर परेशान हो रहा होगा।
किसी गलत धंधे में पड़ गया है वनराज शाह
बच्चे इतना तो समझ जाएंगे कि जरूर उनका पिता उनसे कुछ छिपा रहा था और वो किसी बड़ी मुश्किल में हैं। तोषू-पाखी और परिवार के बाकी सदस्य वनराज शाह की पिछले कुछ दिनों की चीजों को लेकर बात करना शुरू करेंगे और समझेंगे कि कैसे पिछले कुछ वक्त से उनका बर्ताव और बाकी चीजें बदलती जा रही थीं। इसी बीच उन्हें यह भी समझ आएगा कि जरूर वनराज शाह किसी ऐसे काम में पड़ गया था जिसकी वजह से उसकी जान आज मुसीबत में है, लेकिन अब देखना यह होगा कि वह किस तरह इस मुश्किल से बाहर आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।