Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Toshu Pakhi to Regret their Decision Dolly Asks her Share in Property

Anupama Twists: तोषू पाखी पर उलटी पड़ गई उनकी चाल, मीनू की वजह से खुलेगा यह शॉकिंग राज

  • Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में डॉली की वापसी की वजह से कुछ लोग सोच रहे हैं कि अब शायद वह शो में वनराज शाह की जगह ले लेगी, लेकिन सच कुछ और ही है। डॉली असल में शो में अपनी तरह से ड्रामा बढ़ाएगी।

Anupama Twists: तोषू पाखी पर उलटी पड़ गई उनकी चाल, मीनू की वजह से खुलेगा यह शॉकिंग राज
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 04:51 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं जिनकी वजह से फैंस एंटरटेन तो हो रहे हैं, लेकिन साथ ही साथ उनके दिमाग में यह सवाल भी घूम रहा है कि क्या शो का सबसे बड़ा विलेन, वनराज शाह वापस आएगा या नहीं। इसी बीच रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आने जा रहे कुछ शॉकिंग ट्विस्ट सामने आ हैं। तोषू और पाखी का जब खुद का जोर नहीं चला तो उन्होंने मीनू की मां को बुला लिया है ताकि मीनू और सागर की लव स्टोरी पर फुल स्टॉप लगा सकें, लेकिन खबर है कि दोनों पर यह पासा उलटा पड़ जाएगा।

तोषू-पाखी पर उलटी पड़ेगी उनकी चाल

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाह निवास में सबके होश उड़ जाएंगे जब वनराज शाह की बहन डॉली सबको बताएगी कि उसे भी प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहिए। पाखी और तोषू का सबसे बड़ा डर उनके सामने आ खड़ा होगा जब डॉली कहेगी कि इस प्रॉपर्टी और इस दौलत पर उसका भी हक है। मीनू और सागर के लिए चली दोनों भाई-बहनों की चाल उन्हीं पर उलटी पड़ जाएगी। मीनू जब पूछेगी कि क्या उसके पिता संजय को पता है कि वह यहां आकर अपने भाई की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही हैं? तब एक और सच खुलेगा।

डॉली ने लिया भारत लौट आने का फैसला

डॉली बताएगी कि उसके और संजय के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं और इसीलिए उसने वापस भारत आने का फैसला किया है। अनुपमा जहां आशा भवन में अपने पति और बेटी के साथ बहुत कम संसाधनों के बावजूद खुश है, वहीं दूसरी तरफ शाह निवास के लोग सब कुछ होने के बावजूद मायूस और परेशान हैं। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स को और भी कई पॉजिटिव चीजें देखने को मिल सकती हैं, क्योंकि अब आध्या ने अपने माता-पिता की शादी करवाने का फैसला कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें