Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Prem Sisters Photo Unveils Prem Lies About Family

Anupama Twists: अनुपमा को मिलेगी लड़की की फोटो, राही की मां से क्यों झूठ बोल रहा है प्रेम?

  • Anupama Upcoming Twist: अनुपमा टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कई ऐसे ट्विस्ट आने जा रहे हैं जो दर्शकों का दिमाग घुमाकर रख देंगे। तो चलिए जानते हैं कि रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर शो में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल की कहानी अब एक लव ट्राएंगल बन चुकी है। माही जहां प्रेम को बहुत पसंद करती है वहीं प्रेम अनुपमा की बेटी राही पर जान छिड़कता है। राही को भी प्रेम का उसकी फिक्र करना पसंद है, लेकिन अभी वह यह नहीं जानती कि उसके दिल में जो फीलिंग्स प्रेम के लिए हैं वो प्यार है या फिर कुछ और। रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा को प्रेम की निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसा पता चलेगा जिसके बारे में जानकर उसके होश उड़ जाएंगे।

रहस्य बनी हुई है प्रेम की लाइफ

अनुपमा सीरियल में प्रेम की एंट्री लीप के बाद हुई है। अनुज कपाड़िया और वनराज शाह का किरदार खत्म करने के बाद मेकर्स शो में प्रेम को लाए, लेकिन उसके बैकग्राउंड के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया। प्रेम को कभी-कभी एक नंबर से फोन जरूर आता है जिसे उसने खलनायक नाम से सेव किया हुआ है, वहीं अंश की पिटाई वाले सीक्वेंस के वक्त उसे किसी लड़की से भी चुपचाप मिलते दिखाया गया था। लेकिन यह लड़की कौन है और प्रेम अपनी निजी जिंदगी के बारे में शाह परिवार से क्या छिपा रहा है, यह अभी तक नहीं बताया गया था।

अनुपमा को मिली पर्स में फोटो

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम और राही शादी से जब वापस आएंगे तो अनुपमा एक लड़की को टैम्पो एक्सीडेंट से बचाएगी। प्रेम भी मदद के लिए आगे आएगा और इसी बीच एक पर्स अनुपमा के सामने आएगा जिसमें प्रेम की तस्वीर एक लड़की के साथ दिखाई देगी। प्रेम के साथ नजर आ रही यह लड़की उसकी बहन जैसी लग रही है, जिससे वह भाई दूज पर मिलने गया था। प्रेम का परिवार जो कि एक मिस्ट्री बना हुआ है उसके बारे में इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां और बहन उसके पिता द्वारा टॉर्चर की गई होंगी।

बहन के बारे में झूठ बोलेगा प्रेम

शो में आगे आप देखेंगे कि अनुपमा जब फोटो में प्रेम के साथ नजर आ रही लड़की के बारे में सवाल करेगी तो वह झूठ बोल देगा। प्रेम कहेगा कि वह अनाथ है और तब अनुपमा एक अच्छी मां की तरह उसे हिम्मत देगी और कहेगी कि अब यह परिवार भी उसका परिवार है, इसलिए वह खुद को अनाथ कहना बंद कर दे। अनुपमा सीरियल की कहानी में प्रेम की बहन की एंट्री चीजों को पूरी तरह बदल सकती हैं। लेकिन शो आगे क्या मोड़ लेगा और चीजें क्या नए ट्विस्ट लाएंगी, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें