Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Episode 2 New Characters Entry Played by Jay Zaveri and Shivani Gosain

Anupama में होगी 2 नए एक्टर्स की एंट्री, जानिए किसको मिला है कौन सा रोल

  • Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल की कहानी में लीप के बाद से लगातार नए ट्वि्स्ट आते रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स शो में कुछ नए किरदारों को जोड़ने जा रहे हैं।

Anupama में होगी 2 नए एक्टर्स की एंट्री, जानिए किसको मिला है कौन सा रोल
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 03:24 AM
हमें फॉलो करें

Anupama Serial New Characters Entry: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप के बाद से लगातार नए बदलाव आते रहे हैं। जहां एक तरफ कहानी काफी बदल चुकी है वहीं दूसरी तरफ कई नए किरदार भी कहानी में जुड़ चुके हैं। आध्या कहां गायब है इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश लगातार जारी है और दूसरी तरफ यह भी साफ नहीं है कि अनुज की प्रॉपर्टी उसे वापस मिलेगी या नहीं। अनुपमा की जिंदगी में भी मुश्किलें कम नहीं हैं। जहां एक तरफ पैर की चोट शरीर को दर्द दे रही है वहीं वनराज शाह की चुभने वाली बातें उनके मन को आहत करती रहती हैं। सीरियल में फिर थोड़ा नयापन जोड़ते हुए अब मेकर्स इसमें 2 और नए किरदार जोड़ने वाले हैं।

जय जावेरी निभाएंगे 'अनुपमा' में यह रोल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरियल में दो नए किरदारों की एंट्री होगी जिन्हें निभाएंगे टीवी एक्टर जय जावेरी और शिवानी गोसाईं। बदलते रिश्तों का बंधन और दो चुटकी सिंदूर जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर जय जावेरी अनुपमा सीरियल में मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा को उसी मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा जहां उसकी भांजी मीनू इंटर्न्शिप कर रही है। इसके अलावा भी कहानी में एक नया किरदार जुड़ेगा।

अनु को ऐसे मिलेगा कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट

अनुपमा की मुलाकात इस डीन से होगी जो कि बहुत नेकदिल इंसान है। वह अनुपमा से उसकी अमेरिका से वापसी के बारे में पूछेगा और उन घटनाओं के बारे में बात करेगा जो अनुपमा के साथ हो चुकी हैं। अनुपमा सच बोलने की बजाए यह कह देगी कि वो कुछ निजी कारणों के चलते इंडिया लौट आई और यहीं रुक गई। वह मुद्दा बदल देगी और बात को कैंटीन कॉन्ट्रैक्ट पर ले आएगी। घर का शुद्ध और स्वादिष्ट खाना बनाने की अनुपमा की डेडिकेशन से डीन इंप्रेस होगा और उसे यह कॉन्ट्रैक्ट दे देगा।

शिवानी गोसाईं भी निभाएंगी अहम रोल

जय जावेरी के अलावा अनुपमा सीरियल में नई एंट्री होगी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं की। पिछली बार 'किस्मत की लकीरों से' में नजर आईं शिवानी को सीरियल में आध्या की नई मां का किरदार दिया गया है। खबर है कि अनुपमा सीरियल में वह ड्रामा का लेवल कहीं ज्यादा बढ़ाने वाली हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की लेटेस्ट खबरें और अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें