Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। सीरियल के एक नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुज जहां अनुपमा की याद में मजनू हो जाएगा वहीं अनुपमा एक ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) चलाना शुरू कर देगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा ने क्यों अनुज को छोड़कर अपना खुद का वृद्धाश्रम शुरू करने का फैसला किया? अनुपमा का यह फैसला असल में बा और बापूजी से जुड़ा हुआ है। लेकिन यह अपकमिंग ट्विस्ट समझने से पहले जानते हैं कि अभी सीरियल की कहानी में आखिर चल क्या रहा है।
अमेरिका में यशदीप के 'स्पाइस एंड चटनी' रेस्त्रां में खाने में कॉकरोच निकलने वाली घटना के बाद सब कुछ खराब हो गया था और अनुपमा वापस भारत लौट आई थी। लेकिन उसे कहां पता था कि यहां पर उसके लिए अलग तरह की मुसीबतें इंतजार कर रही हैं। डिंपल और टीटू की शादी के दौरान जो कुछ हुआ उससे अनुपमा अपने परिवार वालों के सामने तो बेकसूर साबित हो गई है, लेकिन अब अलग तरह की चुनौतियां उसके सामने हैं।
ये भी पढ़े:वनराज का भूत उतारेगी अनुपमा, काव्या मांगेगी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा
पिछले कुछ हफ्तों में मेकर्स ने दिखाया कि हंसमुख शाह और लीला बा सभी के सामने बार-बार तिरस्कार सहते रहे और फिर उन्होंने बच्चों की भलाई के चलते यह घर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया। लीला और बापूजी ने तय किया कि वो तीर्थ करने के बहाने घर छोड़कर चले जाएंगे ताकि उनके बच्चे सुकून से रह सकें। इस बीच अनुपमा और किंजल-काव्या ने चीजें संभालने की कोशिश की। सब कुछ ठीक होने भी लगा लेकिन फिर प्रॉपर्टी की बातचीत और कई ऐसी बातें बापूजी ने सुनीं कि उन्हें फिर से घर छोड़कर जाने का फैसला लेना पड़ा।
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 8 जुलाई 2024 के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा को पता चलेगा कि बा और बापूजी घर छोड़कर चले गए हैं। वह बापूजी और बा की तलाश में लग जाएगी और सबसे पहले उन्हें ढूंढ भी लेगी। लेकिन बा और बापूजी की हालत देखकर वह हैरान रह जाएगी और तब वो यह सोचेगी कि ऐसे ना जाने कितने बुजुर्ग होंगे जिन्हें यह सब झेलना पड़ता होगा। तब अनुपमा अपना खुद का ओल्ड एज शुरू करेगी और क्योंकि उसकी बेटी नहीं चाहती कि अनुपमा-अनुज साथ हों, इसलिए अनुपमा अनुज को छोड़ देगी।
ये भी पढ़े:वनराज का भूत उतारेगी अनुपमा, काव्या मांगेगी प्रॉपर्टी में अपना हिस्सा
ये भी पढ़े:अनुपमा और अनुज फिर होंगे एक, आध्या की चीखों से गूंजेगा शाह निवास