Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama Spoiler Alert: लालच में अंधा हुआ वनराज शाह, नहीं समझेगा बापूजी के दिल की बात

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Tue, 9 Jul 2024, 04:01:PM
अगला लेख

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह अपने लोभ के चलते बा और बापूजी के दिल की बात नहीं समझ पाएगा। बापूजी उसे बताएंगे कि क्यों वो घर छोड़कर यहां इस वृद्धाश्रम में चले आए हैं। बापूजी लेकिन बच्चों की खुशी को ध्यान में रखते हुए यह भी कह देंगे कि हमारी उम्र हो चली है और तुम्हारा पूरा जीवन बाकी है। तो ऐसे में वो घर बेच देना ही सही फैलला होगा। अपनी कुंद सोच और बच्चों की बातों में आकर वनराज शाह उस प्रॉपर्टी को बेचने के फैसले पर अड़ा रहेगा।

वनराज नहीं समझा बापूजी के मन की बात

लेकिन अनुपमा और अनुज कपाड़िया उसके रास्ते का रोड़ा बनकर खड़े हो जाएंगे। घर लौटने पर जब किंजल और काव्या वनराज शाह से पूछेंगे कि वो बा-बापूजी को साथ क्यों नहीं लाया तो वह कोई जवाब नहीं देगा। किंजल कहेगी कि यह घर बा-बापूजी के बिना नहीं चल पाएगा तो वनराज शाह कहेगा कि मैं जाऊंगा उनसे मिलने। उनसे प्रॉपर्टी के कागजों पर साइन लेकर आऊंगा। उसकी बातें सुनकर किंजल सन्न रह जाएगी।

वनराज लगाएगा अनुपमा पर गंभीर आरोप

वनराज शाह जहां चेहरे पर मायूसी लिए अभी भी प्रॉपर्टी के बारे में सोच रहा है वहीं अनुपमा साफ कहेगी कि कुछ भी हो जाए वो इन कागजों पर साइन नहीं करेगी। वह कहेगी कि वो बा बापूजी की मर्जी के बगैर यह घर नहीं बिकने देगी और घर की बिक्री की बात भी बा-बापूजी की मौजूदगी में ही होगी। यह सुनकर वनराज शाह खिसिया जाएगा और कहेगा कि क्या उसे भी प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहिए। वह अनुज और आध्या का नाम लेकर अनुपमा पर घटिया आरोप लगाएगा।

घर छोड़कर क्यों वृद्धाश्रम चले गए बापूजी?

बता दें कि अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में दिखाया गया कि बहुत खोजबीन के बाद फाइनली अनुपमा और अनुज मिलकर बा और बापूजी को ढूंढ लेंगे। अनुज को अपने एक दोस्त के जरिए पता चलेगा कि बापूजी और बा ने एक वृद्धाश्रम में अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है। वनराज शाह को लेकर अनुज और अनुपमा इस वृद्धाश्रम में पहुंचेंगे और वनराज उनसे पूछेगा कि उससे क्या गलती हो गई। बापूजी बताएंगे कि उनके लिए वो घर मंदिर है जिसे वनराज बेच रहा है।

ये भी पढ़े:अनुज को वृद्धाश्रम में मिलेंगे बा-बापूजी, वनराज शाह के पांव तले खिसकेगी जमीन

ऐप पर पढ़ें
AnupamaAnupama Spoiler
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन