Anupama Spoiler Alert: मीनू की जिद पर सागर करेगा यह काम, जान लेने पर उतारू होगा वनराज शाह
- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह को फिर एक बार सागर को पीटने का मौका मिल जाएगा। लेकिन क्या इस बार अनुपमा कुछ कर पाएगी?
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में फिर एक बार मीनू की वजह से सागर की जान आफत में पड़ने वाली है। दरअसल मीनू जब हॉस्पिटल के लिए जा रही होगी तब उसे बाहर ही सागर अपनी ऑटो धोता नजर आएगा। क्योंकि मीनू को हॉस्पिटल के लिए देर हो गई है और आज उसे पहली बार ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी करने का मौका मिलने वाला है, इसलिए वो बहुत हड़बड़ाई हुई है। वह सागर से विनती करेगी कि वो उसे हॉस्पिटल तक छोड़ दे। सागर मना करने की कोशिश करेगा, क्योंकि वो जानता है कि शाह परिवार की आदतें कैसी हैं।
मीनू की जिद पर सागर करेगा यह काम
सागर कहेगा कि मैं दो मिनट में दूसरी ऑटो अरेंज करवा देता हूं तुम उससे चली जाना, लेकिन मीनू नहीं मानेगी। वह कहेगी कि दूसरी ऑटो अरेंज करने में वक्त लग जाएगा और उतना वक्त उसके पास नहीं है। वह जिद करेगी तो सागर जो कि उससे बहुत प्यार करता है, वो मना नहीं कर पाएगा और मीनू को अपनी ही ऑटो से लेकर जाने का फैसला करेगा। रास्ते में क्योंकि दोनों बातें करते हुए जा रहे होंगे और मीनू बार-बार तेज चलाने की जिद कर रही होगी। होगा यूं कि अचानक सामने एक गाड़ी आ जाएगी और एक्सीडेंट हो जाएगा।
सागर संग एक्सीडेंट में लगेगी मीनू को चोट
यूं तो यह एक्सीडेंट बहुत बड़ा नहीं होगा लेकिन मीनू का सिर सामने मीटर पर टकरा जाएगा और उसके सिर से खून बहने लगेगा। सागर को उसकी फिक्र होगी और वह उसकी परवाह करते हुए खून साफ करेगा, लेकिन मीनू बार-बार इसी जिद पर अड़ी रहेगी कि पहले हॉस्पिटल चलो। वक्त रहते सागर मीनू को इंटर्नशिप के लिए पहुंचा देगा और वहां पहुंचकर मीनू पहले अपनी पट्टी करेगी और फिर जाकर इटर्नशिप अटेंड करेगी। लेकिन जब वो वापस घर पहुंचेगी तो वनराज शाह उसके सिर पर लगी चोट के बारे में पूछेगा।
सागर के खून का प्यासा हुआ वनराज शाह
मीनू बात छिपाने की कोशिश करेगी लेकिन वनराज शाह को पता चल जाएगा। अब हमेशा की तरह वनराज शाह का पारा सातवें आसमान पर है और वह सागर को सबक सिखाना चाहेगा। वनराज शाह तो यूं भी मौका ढूंढता रहता है कि कैसे भी करके आश्रम और इसमें रहने वाले लोगों से खुन्नस निकाले। लेकिन क्या इस बार भी वह सागर को पीटेगा या फिर अनुपमा उसे बचा लेगी? शो के अपकमिंग एपिसोड में कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।