Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। यह शो देखने वाले हर दर्शक के दिमाग में अभी एक सवाल जरूर है, कि क्या अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जोड़ी फिर एक हो पाएगी या नहीं? अनुपमा और अनुज जब हल्दी सेरेमनी में एक दूसरे के करीब आ रहे थे तब श्रुति की बहुत नाटकीय एंट्री हुई और उसने वहां शाह निवास में तमाशा खड़ा कर दिया। हर बार की तरह अनुपमा को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अपनी मंगेतर श्रुति को जमकर लताड़ेगा और वह उसके मन से उतर जाएगी।
दरअसल अनुपमा को यह सच पता चल चुका है कि श्रुति ने ही उस दिन फूड क्रिटिक के जरिए डिश में कॉकरोच होने की बात लीक करवाई थी। वह सीधे तौर पर श्रुति से सवाल करेगी और उसे उसकी घटिया सोच के लिए धिक्कारेगी। बजाए थोड़ी सी भी शर्मिंदगी महसूस करने के, श्रुति उलटा उसी पर आरोप लगाने शुरू कर देगी। अनुज को भी श्रुति पर शक होने लगा है, क्योंकि फूड क्रिटिक का नाम आते ही वह बेचैन हो जाती है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा यशदीप को फोन करेगी और उसे बताएगी कि कॉकरोच वाली बात मीडिया में कैसे लीक हुई।
अनुपमा अपने स्टाफ और यशदीप का बुरा नहीं चाहती है इसलिए वो कॉल पर उसे सब कुछ बताएगी कि श्रुति ने क्या-क्या किया। जिस वक्त वह यशदीप से फोन पर यह सब कह रही होगी तब अनुज उसकी बातें सुन लेगा। अनुज कपाड़िया का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा, लेकिन साथ ही वह अपनी अनु पर बहुत फक्र महसूस करेगा कि उसने यह बात उसे सीधे तौर पर कभी नहीं बताई क्योंकि वो नहीं चाहती कि अनुज और श्रुति के बीच फासले आएं। लेकिन अनुज कपाड़िया का गुस्सा फूटेगा उसकी मंगेतर श्रुति पर।
वो जाकर श्रुति को जमकर सुनाएगा और उसकी सोच के लिए उससे नफरत करेगा। श्रुति अपने बचाव में ऊट पटांग बातें कहेगी और फिर अनुपमा को भी कोसेगी कि उसने अपना फायदा देखते हुए तुमसे चुगली कर दी। तब अनुज उसे बताएगा कि उसने ये सब बातें कॉल पर सुनी हैं। इस पर श्रुति क्या सिचुएशन को संभालने की कोशिश करेगी या फिर कहानी कोई अलग ही मोड़ लेगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़े:अनुपमा को पता चलेगा श्रुति का सच, छूमंतर हो जाएगी फूड क्रिटिक की भी अकड़
ये भी पढ़े:KKK14: इस कंटेस्टेंट ने जीता 'टिकट टू फिनाले', शो में शालीन को दे रहा कड़ी टक्कर