Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Shah Family to Split Apart Toshu Becomes New Villain

Anupama Spoiler: अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा तोषू, अनुपमा की शरण में पहुंचेंगे परिवार के लोग

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि खुद अपने आप को मुखिया बताना तोषू को भारी पड़ेगा। क्योंकि शाह निवास के लोग अनुपमा की शरण में चले जाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:38 PM
share Share

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बाद शाह फैमिली दो धड़ों में बंट जाएगी। दरअसल पारितोष शाह को जब यह समझ आएगा कि उसके पिता वनराज शाह करोड़ों का फ्रॉड करके भाग गए हैं तो उसे इसमें एक बहुत कमाल का मौका नजर आएगा। जब लीला, किंजल और परिवार के बाकी लोगों को वनराज की फिक्र हो रही होगी और सब उसे तलाश करने के बारे में सोच रहे होंगे तब पारितोष यह आरोप लगाएगा कि उसके पिता करोड़ों की दौलत के साथ फरार हो गए हैं।

अनुपमा को पता चलेगी पूरी सिचुएशन

तोषू कहेगा कि पापा खुद को करोड़ों रुपये लेकर भाग गए हैं और हमें इस दलदल में फंसा गए हैं। तोषू की बात पर किसी को यकीन नहीं होगा और सब सन्न रह जाएंगे। खासतौर पर लीला बा जिन्हें पूरा यकीन है कि उसका बेटा निर्दोष है और किसी भी सूरत में ऐसी हरकत नहीं कर सकता है। लीला डर जाएगी और किंजल तब तोषू को शांत करने की कोशिश करेगी लेकिन वनराज यह आरोप लगाना जारी रखेगा कि उसके पिता ने सभी को धोखा दिया है। अनुपमा तभी कमरे में कदम रखेगी और उसे पूरी सिचुएशन समझ में आएगी।

तोषू करेगा शाह निवास में यह ऐलान

अनुपमा तब तोषू को डांटेगी और उससे कहेगी कि अपने पिता पर आरोप लगाने से पहले जरा अपनी हरकतों के बारे में भी सोच ले। वह कहेगी कि जैसी घटिया हरकतें उसने खुद ने की हैं, उसके बाद वह अपने पिता पर फ्रॉड करने और धोखा देने जैसे आरोप लगाने के लायक नहीं है। अनुपमा की बातों को नजरअंदाज करते हुए तोषू एक कुर्सी खींचकर हॉल के बीच में लाकर बिछाएगा और ऐलान करेगा कि अब से वही इस घर का मुखिया वो है। तोषू कहेगा कि आज से सभी उसके निर्देशों का पालन करेंगे और हर चीज के लिए उससे इजाजत लेंगे।

तोषू के खिलाफ हो जाएगा पूरा परिवार

इस घटना के बाद शाह परिवार तोषू के खिलाफ हो जाएगा। गिनती के लोग होंगे जो चाहेंगे कि वनराज शाह के जाने के बाद उसका बड़ा बेटा घर का मुखिया बने और जिम्मेदारियां संभाले। वहीं दूसरी तरफ वो लोग होंगे जिन्हें इस बात पर यकीन है कि वनराज शाह ने कुछ गलत नहीं किया है और देर-सबेर वह लौट आएगा। तोषू का यह रवैया उसके लिए ही नुकसानदायक होगा क्योंकि घर के ज्यादातर लोग उसके खिलाफ हो जाएंगे। इस सबके बीच दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें