Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Samar to Meet Mother Connection with Village to Come Out
Anupama Spoiler: अनुपमा को दिखेगी बेटे समर की आत्मा, भूतिया गांव से क्या है उसका कनेक्शन?

Anupama Spoiler: अनुपमा को दिखेगी बेटे समर की आत्मा, भूतिया गांव से क्या है उसका कनेक्शन?

संक्षेप: Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सीरियल की कहानी में थोड़ा फ्लैशबैक वाला ट्विस्ट आएगा। क्योंकि फिर एक बार कहानी में समर की एंट्री होगी।

Tue, 30 Sep 2025 10:26 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा अपनी सहेली देविका के सपनों को पूरा करने पूरी गर्ल गैंग के साथ निकल तो पड़ी है, लेकिन इस बीच उसे तमाम तरह के तजुर्बे होने वाले हैं। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि बस की ड्राइवर गुलाबो मोरवी नाम के एक गांव में बस रोकेगी और पूरी गर्ल गैंग यहीं पर रात काटने का फैसला करेंगे। लेकिन यह गांव काफी डरावना है, क्योंकि यहां बिजली नहीं है और बिलकुल सन्नाटा है।

सुनसान गांव में रात गुजारेगी पूरी गर्ल गैंग

राम का नाम जपते हुए सभी औरतें और लड़कियां बस से नीचे उतरेंगी और जब वो घर की तरफ बढ़ रही होंगी, तभी अनुपमा को अपने बेटे समर की आवाज सुनाई पड़ेगी। अनुपमा फौरन अपने बेटे की आवाज पहचान लेगी और उसे आवाज देगी। लेकिन कोई पलटकर जवाब नहीं देगा। गांव में सभी औरतें एक साथ जमीन पर सो रही होंगी तब अनुपमा अपनी सहेली देविका को अपना यह अनुभव बताएगी और उससे यह भी कहेगी कि पता नहीं क्यों बार-बार समर की याद आ रही है। अनुपमा कहेगी- ऐसा लगता है कि आसपास...।

अनुपमा से मिलने आएगा समर का भूत

इससे पहले कि अनुपमा अपनी बात पूरी कर पाए, देविका कहेगी, "हो सकता है कि समर तुझसे कुछ कहना चाहता हो। क्या पता समर का सच में इस गांव से कोई कनेक्शन हो। हो सकता है कि उसकी एनर्जी तुझे यहां लेकर आई हो।" इसके बाद प्रोमो में जो दिखाया गया है, वो दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर देगा। क्योंकि अनुपमा के सबसे लाडले बेटे समर की आत्मा नजर आती है और वह आकर अपनी मां के सिर पर प्यार से हाथ फिराता है। समर का भूत किसी और को नजर नहीं आएगा, लेकिन अनुपमा को उसकी आत्मा दिखाई पड़ेगी।

क्या है समर का इस गांव के कनेक्शन?

आखिर इस गांव से समर का क्या कनेक्शन है और वह अपनी मां को क्या बताना चाहता है? हो सकता है कि कहानी फिर एक बार फ्लैशबैक में जाए और दर्शकों को समर की जिंदगी और उसकी मौत से जुड़े कुछ चौंकाने वाले राज पता चलें। लेकिन आखिर समर और इस गांव का असल कनेक्शन क्या है, यह तो दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।