Anupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Raahi to Sacrifise their Love Anupama Spoiler: राही देगी अपने प्यार की कुर्बानी, अनुपमा की वजह से प्रेम बदलेगा फैसला, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Prem and Raahi to Sacrifise their Love

Anupama Spoiler: राही देगी अपने प्यार की कुर्बानी, अनुपमा की वजह से प्रेम बदलेगा फैसला

  • Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम को हालातों में ध्यान में रखते हुए अपने प्यार की कुर्बानी देनी पड़ेगी। जानिए अपकमिंग एपिसोड में आने वाले हैं कौन से ट्विस्ट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: राही देगी अपने प्यार की कुर्बानी, अनुपमा की वजह से प्रेम बदलेगा फैसला

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी अब एक ऐसे मोड़ पर आ पहुंची है जहां माही की जिद राही और प्रेम का दिल टूटने की वजह बन जाएगी। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही जब घंटों तक रोई माही के कमरे में जाएगी तो वह उसे रोने के बाद सोता हुआ पाएगी। अनुपमा की बातों और माही की हालत को ध्यान में रखते हुए राही फाइनली अपने प्यार की कुरबानी देने का फैसला करेगी। राही को नए प्रोमो वीडियो में मन ही मन यह कहते हुए दिखाया गया है कि प्रेम तुझे ही मिलेगा माही। उस पर तेरा ही हक है।

राही ने लिया कुरबानी का फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ माही अपना मन बना लेगी कि वह माही की खुशी के लिए अपना प्यार कुरबान कर देगी, वहीं दूसरी तरफ प्रेम कुछ ऐसा नोटिस करेगा जिसके बाद वह भी अपना मन बदल लेगा। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि माही की सुसाइड की कोशिश और उस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्रेम घर जाने ही वाला होगा कि उसे लगेगा कि जाने से पहले अनुपमा से मिल लेता हूं। प्रेम को अनुपमा को जगाने ही वाला होगा लेकिन तभी वह अचानक हड़बड़ाकर नींद से जगेगी और माही का नाम चिल्लाएगी। प्रेम समझ जाएगा कि अनुपमा ने कोई डरावना सपना देखा है।

प्रेम भी चुकाएगा नमक का फर्ज

प्रेम समझ जाएगा कि अनुपमा के मन में माही की फिक्र चल रही है। अनुपमा पूछेगी कि फाइनली तुम जा रहे हो? प्रेम बेमन से हां कहेगा लेकिन उसके मन में यही चल रहा होगा कि अनुपमा और उसके परिवार ने उसे इतना कुछ दिया है, ऐसे में वह उनके परिवार को धोखा देकर नहीं जाना चाहता है। अब यहीं से कहानी में ट्विस्ट आएगा और प्रेम आखिरकार माही से शादी के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन इसके बाद माही और प्रेम की बेमन की गई शादी कैसे उनकी जिंदगियों को बर्बाद करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।