Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Nandita Murder to Shake Up Anuj Kapadia

Anupama Spoiler Alert: आशा भवन में होगा इस शख्स का मर्डर, अनुज के दिमाग पर पड़ेगा गहरा असर

  • Anupama Spoiler Alert: आशा भवन में एक दहला देने वाली घटना होगी जिसकी वजह से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल जाएगी। लेकिन इसी घटना की वजह से अनुज कपाड़िया को हील होने में मदद मिलेगी।

Anupama Spoiler Alert: आशा भवन में होगा इस शख्स का मर्डर, अनुज के दिमाग पर पड़ेगा गहरा असर
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 06:31 AM
share Share

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होगा जो कहानी को आगे के लिए बिलकुल नई दिशा देगा। आशा भवन में एक दहला देने वाली घटना होगी। नंदिता को आगे बढ़ता और अपनी बेटी आशा के साथ खुशहाल जीवन जीता देखकर उसके पति के सीने पर सांप लोटने लगेंगे और वह उसकी हत्या कर देगा। नंदिता की हत्या के बाद नन्ही आशा अकेली पड़ जाएगी। अनुपमा इस बच्ची का ख्याल रखने का फैसला करेगी। लेकिन इस घटना का अनुज के दिमाग पर बहुत गहरा असर पडे़गा।

इस तरह वापस आएगी अनुज की याद्दाश्त

उसकी याद्दाश्त पूरी तरह वापस आ जाएगी और वह आशा में अपनी बेटी आध्या की झलक देखने लगेगा। आध्या के जाने से अनुज की जिंदगी में जो खालीपन आया था वो आशा की वजह से भर जाएगा और वह धीरे-धीरे वापस अच्छा होने लगेगा। अनुपमा भी अनुज को आशा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने देगी क्योंकि इससे उसे हीलिंग में मदद मिल रही होगी। नंदिता के घर वाले उससे पहले ही नाराज हैं, इसलिए कोई उसे लेने नहीं आएगा। इधर आश्रम में चीजें ठीक होने लगेंगी और उधर अनुपमा कमर कस लेगी।

बरखा और अंकुश को मिलेगी कड़ी सजा

अनुपमा ने ठान लिया है कि वो बरखा और अंकुश का सच सबके सामने लाकर रहेगी। इतना ही नहीं वो दोनों को उनके किए की सजा भी देना चाहती है। इसके अलावा अनुपमा आध्या की तलाश में अपनी जान लगाने के लिए तैयार है। अनुज की मानसिक हालत बिगड़ने के बाद अकेली पड़ चुकी अनुपमा को देविका की वजह से मदद मिलेगी और अपनी दोस्त की मदद से वो हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार है। लेकिन एक राज से अभी पर्दा उठना बाकी है कि अनुज कागज पर क्या लिख रहा था।

अभी तक नहीं खुला कागज वाला सच

बता दें कि हालिया प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अपने कमरे में जमीन पर बैठा अनुज कागज पर कुछ लिख रहा होगा। अनुपमा उसे देखकर खुश हो रही होगी लेकिन आगे दिखाया गया है कि अनुज उसी कागज को लेकर कहीं भाग जाएगा। वह बाजार में इस कागज को लेकर घूम रहा होगा। जहां तक नंदिता की हत्या का सवाल है तो हाल ही में दिखाया गया है कि वह आश्रम में रहकर ही कोई जॉब करने का मन बना रही है और उसके पति को जब दिखाई पड़ेगा कि नंदिता आश्रम में लगातार बेहतर जिंदगी की तरफ बढ़ रही है तो उससे रहा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें