Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama spoiler alert: अनुपमा और अनुज फिर होंगे एक, आध्या की चीखों से गूंजेगा शाह निवास

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 7 Jul 2024, 03:29:PM
अगला लेख

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में अब वो लम्हा आने वाला है जब बापूजी और लीला बा घर छोड़कर चले जाएंगे। शाह निवास में लगातार उन्हें नजर अंदाज किया जाना घर के बुजुर्गों को रास नहीं आएगा और वो हर छोटी बड़ी चीज के लिए उन्हें दोषी ठहराए जाने से तंग आकर घर छोड़कर चले जाएंगे। टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले इस सीरियल के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि मंगलवार को सीरियल में दर्शकों को कौन से दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

घर छोड़कर भाग जाएंगे बा-बापूजी

स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुपमा मंदिर गई होगी जब उसे वहां पर लीला बा का फोन पड़ा मिलेगा। वो बा और बापूजी की तस्वीर दिखाकर वहां लोगों से पूछेगी कि क्या किसी ने उन्हें देखा है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलेगा। इसी बीच उसे बा का छाता भी वहीं पर पड़ा मिलेगा। अनुपमा समझ जाएगी कि हो ना हो बा और बापूजी घर छोड़कर चले गए हैं। अनुपमा मन ही मन यह सोचकर आहत होगी कि बा और बापूजी कितने ज्यादा दुखी होंगे कि उन्होंने किसी को बताना भी जरूरी नहीं समझा।

अनुज की बेटी ने मचाया अलग तूफान

उधर होटल में अनुज कपाड़िया अपनी बेटी के पागलपन से तंग आ चुका है। क्योंकि आध्या फिर वही रट पकड़ लेगी कि पॉप्स अब हमें अमेरिका चलना चाहिए। अनुज कपाड़िया अपनी बेटी को समझाएगा कि अभी उसकी तबीयत ठीक नहीं है और इस वक्त ट्रैवल करना ठीक नहीं होगा, इस पर आध्या चिल्लाकर अपने पिता को जवाब देगी कि यह कहिए ना कि आपका अनुपमा से दूर जाने का मन ही नहीं है। अनुज कपाड़िया अपनी बेटी को कुछ जवाब दे उससे पहले ही उसका फोन बजेगा और कॉल पिक करते ही उसे एक शॉकिंग न्यूज मिलेगी।

फिर साथ आएंगे अनुज-अनुपमा और वनराज

बापूजी की तलाश में अनुज और अनुपमा फिर से एक होंगे। इतना ही नहीं वो वनराज को भी साथ लेंगे। अनुज कपाड़िया बिना देर किए सीधा बाहर की तरफ दौड़ेगा। प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया शाह निवास पहुंचेगा और वनराज शाह से फौरन साथ चलने को कहेगा। वनराज शाह के वजह पूछने पर अनुज कपाड़िया उससे कहेगा कि अभी वजह मत पूछो और चुपचाप मेरे साथ चलो वरना जिंदगी भर तुम्हें पछतावा होगा। अब देखना होगा कि क्या अनुज कपाड़िया और अनुपमा वनराज शाह के साथ मिलकर बा और बापूजी को ढूंढ पाएंगे या नहीं। शो के लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

वनराज देगा बापूजी को फिर नया शॉक, आध्या चलाएगी अनुपमा के दिल पर खंजर

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
AnupamaAnupama Spoiler
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन