Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama Spoiler Alert: इत्तेफाक नहीं है अनुज का अमेरिका नहीं जाना, अनुपमा को बड़ा हिंट देगी किंजल

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Sat, 6 Jul 2024, 03:52:PM
अगला लेख

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल अपनी कहानी और इसमें लगातार आने वाले ट्विस्ट्स के चलते टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और निधि शाह जैसे कलाकार अपना बेस्ट देकर हर सीन को अपने आप में खास बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। शो की कहानी में पिछले दिनों काफी कुछ नया हुआ है और अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल अपनी सास को समझाने की कोशिश करेगी कि उन्हें खुद को और अनुज के रिश्ते को एक मौका और देना चाहिए।

क्या फिर बड़ी गलती कर रही है अनुपमा?

अनुपमा जहां हमेशा की तरह खुद के बारे में ना सोचकर दूसरों के बारे में सोच रही है और यही बात उसके लिए मुश्किल का सबब बनती नजर आ रही है, वहीं अनुज अब चाहता है कि अनुपमा को इस बार अपने बारे में सोचना चाहिए। देविका और अनुज के अलावा खुद श्रुति भी अनुपमा को यह बात समझा चुकी है कि अब उसे अनुज के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए क्यों यही उसकी नियति है, लेकिन अनुपमा सभी की बातों को नजरअंदाज करते हुए सिर्फ एक ही जिद पर अड़ी है कि शायद उसकी बेटी इसके बाद उससे और नफरत करने लगेगी।

डिंपल-टीटू की बात से छिड़ेगा यह जिक्र

अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इस बार किंजल भी अपनी सास को समझाने की कोशिश करेगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा किचन में काम कर रही होगी तब किंजल आकर उससे बात करेगी। वो अनुपमा को बताएगी कि पापा (वनराज शाह) ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं, ना डिंपी से और ना ही तपिश से। वहीं अनुपमा तपिश और डिंपी के रिश्ते के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहेगी कि भगवान उनका प्यार हमेशा बनाए रखे, क्योंकि प्यार ही है जो जीवन को हमेशा-हमेशा के लिए आसान कर देता है। वह किचन से बाहर आएगी तो अनुज उसके सामने खड़ा होगा।

किंजल देगी अपनी सास को प्यार की सीख

अनुज अनुपमा से कहेगा कि आध्या की दवाई लेकर आया था मैं, तो अनुपमा कहेगी कि मैं उसे दे दूंगी। तब किंजल अपनी सास से कहेगी कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि अनुज जी का अमेरिका वापस ना जाना कोई इत्तेफाक नहीं है। अनुपमा कहेगी कि इत्तेफाक नहीं है का मतलब? तो श्रुति जवाब देगी कि यह कान्हा जी का इशारा है। किंजल कहेगी कि भगवान आप दोनों को एक और मौका दे रहे हैं मम्मी प्लीज इस बारे में सोचिए। पहले रिश्ते में दूसरा मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।

ये भी पढ़े:डिंपी की सुहागरात में वनराज करेगा घटिया हरकत, खुलवाएगा कमरे का दरवाजा और...

ऐप पर पढ़ें
Anupama Spoiler
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन