Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Dolly Comes Back in Show as Pakhi Toshu Plays Heinous Game

Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल को मिल गया नया विलेन, तोषू की वजह से लौटा यह पुराना किरदार

  • Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब शो में एक पुराने किरदार की वापसी होगी। शो का नया प्रोमो वीडियो कई मजेदार ट्विस्ट लेकर आ गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 12:18 PM
share Share

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि एक पुराने किरदार की शो में फिर से वापसी होगी। अनुपमा को उसकी बेटी आध्या मिल चुकी है और उसका पति अनुज कपाड़िया भी अब ठीक हो चुका है। आशा भवन में खुशियां ही खुशियां हैं क्योंकि सागर और मीनू की लव स्टोरी भी लगातार आगे बढ़ रही है। एक तरफ जहां आशा भवन में सब कुछ अच्छा होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ वनराज के जाने के बाद शाह निवास में चीजें लगातार बिगड़ती चली जा रही हैं।

मीनू की खुशियों में आग लगाएंगे पाखी-तोषू

क्योंकि अब शाह निवास वालों से आशा भवन वालों की खुशियां बर्दाश्त नहीं हो रही हैं, तो ऐसे में तोषू और पाखी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से आशा भवन में जोरदार तमाशा होने को है। सीरियल का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ पॉजिटिविटी रहा और अब एक नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में ड्रामा काफी जोरदार होगा। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे जब गणेश चतुर्थी की पूजा हो रही होगी और पूरा शाह परिवार आशा भवन वालों के साथ मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहा होगा। तब सागर और मीनू कुछ रोमांटिक पल चुरा लेंगे।

अनुपमा में होगा इस पुराने शख्स का कमबैक

सेलिब्रेशन के दौरान सागर और मीनू साथ में पूजा करेंगे। दोनों हाथों में हाथ थामे आरती के वक्त खड़े होंगे जब एक पुराने किरदार की सीरियल में वापसी होगी। आरती हो रही होगी जब आशा भवन के सामने एक आलीशान गाड़ी आकर रुकेगी और इस गाड़ी के रुकते ही तोषू के मुंह से निकलेगा- अब आएगा मजा। यह गाड़ी रुकते ही पाखी की आंखों में भी चमक आ जाएगी। लेकिन इस गाड़ी से जो शख्स उतरेगा उसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। यह शख्स वनराज शाह नहीं है बल्कि उसकी बहन डॉली है।

अनुपमा की नई दुश्मन बनेगी वनराज की बहन

अनुपमा गाड़ी से जैसे ही डॉली को उतरते हुए देखेगी तो सीधा गाड़ी की तरफ दौड़ेगी। अनुज कपाड़िया, लीला और बापूजी के भी चेहरे पर मुस्कान खिंच जाएगी कि डॉली लौट आई है। लेकिन उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं है कि डॉली यहां परिवार की खुशियों में शामिल नहीं होने आई है, बल्कि उसे तोषू और पाखी ने यह कहकर बुलाया है कि उसकी बेटी कैसे एक ऑटो वाले के साथ रंगरलियां मना रही है। डॉली को देखते ही सागर और मीनू हाथ छोड़ देंगे। जाहिर है कि डॉली की वापसी के बाद शो में काफी ड्रामा होने वाला है, लेकिन इसकी वजह से कहानी कैसे प्रभावित होगी? शो से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें