Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Devika Comes Back in Show to Dig the past

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में होगी इस एक्टर की वापसी, आश्रम छोड़कर भाग जाएगा अनुज

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड एपिसोड में आपको कई शॉकिंग ट्विस्ट देखने मिलेंगे। अनुपमा के आश्रम से अनुज कपाड़िया भाग जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 08:49 AM
share Share

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। आखिर में अपकमिंग एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है जिसमें अनुज कपाड़िया की फिक्र में अनुपमा अपनी दोस्त देविका को बुला लेती है। जसवीर कौर शो में देविका का रोल करती हैं। स्पॉयलर वीडियो में अनुपमा को घर की सीढ़ियों पर बैठकर देविका से बात करते हुए दिखाया गया है। अनुपमा अपनी दोस्त देविका से कहेगी कि मुझे तेरी मदद चाहिए। देविका के पूछने पर अनुपमा उसे अपने दिल का हाल बताएगी।

अनुपमा की मदद के लिए लौटेगी यह दोस्त

अनुपमा कहेगी कि माना अनुज की मानसिक हालत ठीक नहीं है और माना कि आध्या उन्हें छोड़ गई है लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि वो अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी बरखा भाभी और अंकुश के नाम कर दें। अनुपमा कहेगी कि वो बरखा और अंकुश का सच जानने के लिए देविका की मदद चाहती है। देविका उसकी मदद करने का वादा करेगी। अनुपमा देविका को यह भी बताएगी कि उसे पूरा यकीन है कि आध्या मरी नहीं है। वह कहेगी कि आध्या जिंदा है, लेकिन हमें बस उसे ढूंढने की जरूरत है।

सागर और बाला अनु को देंगे शॉकिंग खबर

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर में यह भी दिखाया गया है कि जब देविका और अनुपमा बैठकर बातें कर रहे होंगे तभी बाला और सागर पीछे से दौड़ते हुए आएंगे। दोनों काफी घबराए हुए होंगे और अनुपमा के पूछने पर वो बताएंगे कि अनुज कपाड़िया अपने कमरे में नहीं है और रूम की खिड़की खुली हुई थी। अनुपमा भी घबराकर अनुज कपाड़िया की तलाश में कमरे की तरफ दौड़ेगी। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक और चीज आपको देखने मिलेगी।

अनुपमा को छोड़कर कहां जा रहा है अनुज?

अनुज कपाड़िया को प्रोमो वीडियो में एक लेटर लिखते हुए दिखाया गया है। उसके हाथ में एक रजिस्टर है और वह कुछ लिख रहा है। अनुज कपाड़िया जाते वक्त यह लेटर अपने साथ लेकर जाएगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि वह काफी लड़खड़ाते हुए कदमों के साथ मार्केट में जा रहा है। अब देखना यह होगा कि अनुज कहां जा रहा है और उसके हाथ में यह लेटर किसलिए है।

ये भी पढ़े:सामने आएगा बरखा और अंकुश का सच, सागर-मीनू को रंगे हाथों पकड़ेगा वनराज
ये भी पढ़े:वनराज की भान्जी को बचाकर लाएगा सागर, इंटर्नशिप के दौरान बुरी फंस जाएगी मीनू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें