Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के साथ होगा बड़ा हादसा, किस्मत लाएगी आध्या के करीब
- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कुकिंग कॉम्पटीशन से ठीक पहले अनुपमा एक ऐसे हादसे का शिकार हो जाएगी जिसकी वजह से अब सब कुछ असमंजस में है।
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का आज बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। एपिसोड की आखिर में दिखाया जाएगा कि अनुपमा रियलिटी शो में ऑडीशन जीत जाएगी। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डांस के दौरान अनुपमा गिर पड़ेगी और उसके हाथ में फ्रैक्चर हो जाएगा। अनुपमा यह सोचकर घबरा जाएगी कि अब वो कैसे कॉम्पटीशन में अपना हुनर दिखा पाएगी। हॉस्पिटल पहुंचने पर अनुपमा को पता चलेगा कि उसके बगल वाले ही बेड पर उसकी बेटी आध्या भी किसी वजह से एडमिट है।
अनुपमा और आध्या को करीब लाई किस्मत
अनुपमा अपनी बेटी को हॉस्पिटल में देखकर जहां परेशान होगी वहीं उसकी बेटी आध्या को हमेशा की तरह इस बात की शिकायत रहेगी कि क्यों उसकी मां हर जगह उसके और उसके पिता के पीछे-पीछे पहुंच जाती है। अनुज कपाड़िया अपनी एक्स वाइफ की यह हालत देखकर परेशान होगा। फाइनली इलाज करवाकर जब अनुपमा रेस्त्रां के मालिक यशदीप के साथ बैठी होगी तब वो उसे सलाह देगा कि अगर चाहे तो अनुपमा कॉम्पटीशन में जाने का मौका छोड़ भी सकती है।
यशदीप देगा कॉम्पटीशन छोड़ने की सलाह
यशदीप जहां अनुपमा की फिक्र करते हुए उससे कॉम्पटीशन छोड़ने को कहेगा वहीं अनुपमा कॉम्पटीशन में जाने की जिद पर अड़ी रहेगी। रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा कुकिंग कॉम्पटीशन में पहुंचेगी और चोट के बारे में पूछने पर जजेज से कहेगी, "औरत को मुश्किलें बड़ी आसानी से मिलती हैं, लेकिन मौके... बहुत मुश्किल से। मुझे बड़ी मुश्किल से यह मौका मिला है, पूरी दुनिया के सामने अपना हुनर दिखाने का। जानती हूं राह आसान नहीं है। बहुत सारे लोग होंगे जो मुझे हराना चाहेंगे।"
डांस कॉम्पटीशन में शेरनी बनकर आएगी अनु
अनुपमा कहेगी कि बहुत सारे लोग होंगे जो मुझे इस कॉम्पटीशन से बाहर निकालना चाहेंगे, लेकिन मैं हार नहीं सकती। क्योंकि अगर मैं हार गई, तो यह हार सिर्फ मेरी नहीं होगी। बल्कि यह हर उस औरत की हार होगी जो रसोई से कभी बाहर ही नहीं निकल पाई। अनुपमा कहेगी कि ये परीक्षा कठिन ही सही, लेकिन इस परीक्षा में, मैं जीतकर ही रहूंगी। बता दें कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो टीआरपी के मामले में कमाल कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।