Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को श्रुति और अनुज का सेपरेशन देखने को मिल सकता है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि अनुज को अपनी बेटी आध्या को भी इसके लिए राजी करना होगा। सीरियल का मंगलवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा और अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा की बदहाली के पीछे श्रुति थी, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
सीरियल की कहानी में पिछले कई हफ्तों में मेकर्स ने एक ही सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है कि क्या अनुज और अनुपमा की जोड़ी फिर से एक हो पाएगी या नहीं, लेकिन अब धीरे-धीरे इस सवाल का जवाब भी दर्शकों को मिलना शुरू हो गया है। क्योंकि एक तरफ जहां अनुज कपाड़िया को अपनी मंगेतर से नफरत करने की वजह मिलती जा रही है, वहीं फैन थ्योरीज का मानना है कि एक श्रुति के बदलते रवैये से आध्या को भी अपनी मुंहबोली मां से नफरत होनी शुरू हो जाएगी। इसका अंजाम यह होगा कि अनुज और अनुपमा के रिश्ते को फिर एक मौका मिलेगा।
होगा यह कि अनुपमा जब यशदीप को बता रही होगी कि उसकी और रेस्त्रां की बिगड़ी हालत के पीछे और कोई नहीं अनुज कपाड़िया की मंगेतर श्रुति है, तो वहीं पास में खड़ा अनुज यह बात सुन लेगा। इसके बाद होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, क्योंकि अनुपमा जहां इस बात से अनजान है कि अनुज सब जान चुका है, वहीं अनुज कपाड़िया गुस्से से तमतमाया हुआ शाह निवास में श्रुति को आवाज देगा। माना यह जा रहा है कि वह शाह निवास में सबके सामने श्रुति को खरी खोटी सुनाएगा। लेकिन क्या अनुपमा उसे यहां पर रोकेगी?
यह देखना दिलचस्प होगा। क्योंकि अगर अब अनुपमा शाह निवास में तमाशा करने से अनुज को रोकती है तो श्रुति को यह लगेगा कि वह महान बनने की कोशिश कर रही है और इस बहाने अनुज के दिल में जगह बना रही है, वहीं अगर वो ऐसा नहीं करती है तो भी श्रुति उसे बुरा ही समझेगी। ऐसे में देखना होगा कि श्रुति, अनुज और अनुपमा वाला यह प्लॉट किस तरह आगे बढ़ेगा।
रुपाली को कैसे मिला था अनुपमा का रोल? नहीं करना चाहती थीं टीवी पर वापसी
इंटरनेट पर भी आ गया स्त्री-2 की टीजर, पब्लिक बोली- ओ स्त्री जल्दी आना