Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama Upcoming: वनराज को मिलेगी पापों की सजा, अनुपमा को संभालेगा अनुज कपाड़िया

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 31 Jul 2024, 06:04:PM
अगला लेख

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या और वनराज शाह की वजह से बुरी तरह टूट जाएगी। हर लड़खड़ाते कदम पर अनुपमा को संभालने वाला अनुज कपाड़िया अब उसकी जिंदगी में नहीं है। अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। एक छोटी सी गलतफहमी की वजह से सागर को वनराज शाह ने बुरी तरह पीटा और अनुपमा बुरी तरह घबरा गई कि कहीं उसे कुछ हो ना जाए।

टूटती अनुपमा को संभालेगा अनुज कपाड़िया

अनुपमा इस वक्त बुरी तरह परेशान है, क्योंकि एक तरफ जहां उसकी बेटी आध्या उसे नहीं मिल पा रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके पति अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत ठीक नहीं है। एक तरफ जहां पड़ोस में वनराज शाह का परिवार आए दिन किसी नई तरह की परेशानी पैदा कर देते हैं वहीं दूसरी तरफ आशा भवन बच पाएगा यह नहीं, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पा रहा है। इस सभी परेशानियों के बीच अनुपमा बुरी तरह टूट जाएगी और तब हमेशा कि तरह उसका पति अनुज कपाड़िया उसे संभालेगा।

फिर होगी अनुज कपाड़िया की धाकड़ वापसी

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब अनुपमा जब अकेली बैठी परेशानियों के बारे में सोच कर रो रही होगी तब अनुज कपाड़िया आकर उसे संभालेगा। बावजूद इसके कि अनुज कपाड़िया की मानसिक हालत ठीक नहीं है, वह जानता है कि अनुपमा उसकी पत्नी है और वह उससे बहुत प्यार करता है। अनुपमा को इससे बहुत हिम्मत मिलेगी और वह फिर एक बार इन मुसीबतों से लड़ने के लिए उठ खड़ी होगी। बता दें कि एक तरफ जहां अनुपमा के लिए परेशानियां बढ़ने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ वनराज को भी उसके कर्मों की सजा मिलने वाली है।

वनराज शाह को मिलेगी उसके कर्मों की सजा

वनराज शाह आशा भवन को नेस्तनाबूत करने के लिए मिस्टर विरानी से बात कर रहा है। वो चाहता है कि हार्दिक के जरिए आशा भवन मिस्टर विरानी को बिकवा दे। लेकिन होगा यह कि इसी डील के चलते वनराज शाह की हालत सड़क पर आने जैसी हो जाएगी। उसका करोड़ों को लॉस होगा। वो आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों पर पाबंदियां लगाना शुरू कर देगा और तब बच्चे अपने पिता पर कंजूस होने और तमाम तरह के आरोप लगाना शुरू कर देंगे। जो बच्चे अपने पिता की हर बात मानते हैं, वो उसे बुरी तरह ट्रीट करने लगेंगे।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
Anupama
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन