Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama spoiler alert in hindi Anuj Kapadia back in old avatar on Ganesh Chaturthi

Anupama spoiler alert: फिर पुराने अवतार में लौटेगा अनुज, अनुपमा के कहने पर कहेगा यह काम

  • Anupama spoiler alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया फिर एक बार पुराने अवतार में लौटेगा, और यह एंट्री बहुत धांसू होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 09:19 AM
share Share

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड का स्पॉययलर जारी कर दिया गया है। अब गणेश चतुर्थी के महाएपिसोड में दर्शकों को वो देखने मिलेगा जिसका फैंस पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। सबका चहेता, द हैंडसम हंक अनुज कपाड़िया फिर एक बार अपने पुराने अवतार में लौटेगा। इतना ही नहीं अनुपमा और अनुज की जोड़ी साथ में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन करती नजर आएगा। प्रोमो वीडियो में इस लुक की झलक जारी की गई है जिसे देखने के बाद फैंस के लिए अगले एपिसोड का इंतजार कर पाना मुश्किल होगा।

फिर पुराने अवतार में लौटेगा अनुज

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा, अनुज और आध्या जब साथ मिलकर पूजा की तैयारियां कर रही हैं तब ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर बातचीत की जाएगी। अनुपमा की बेटी आध्या अपने पिता की सूरत देखकर कहेगी कि पॉप्स मुझे लगता है कि सागर ब्रो की तरह आपको भी ट्रांसफॉर्मेशन की जरूरत है। अनुपमा भी अपनी बेटी की बात का सपोर्ट करेगी और अनुज की तरफ देखकर कहेगी, "वैसे मेकओवर करने में प्रॉब्लम क्या है?" इस पर अनुज जो जवाब देगा वो सभी #MaAn फैंस का दिल जीत लेगा।

अनुपमा के कहने पर कहेगा यह काम

अनुज कपाड़िया अपनी अनु की तरफ देखकर कहेगा, "अगर तुम करोगी तो ही मैं यह सब हटाऊंगा।" इसके बाद सीधे गणपति विसर्जन का सीन दिखाया गया है जिसमें अनुज कपाड़िया अपने उसी पुराने लुक में ढोल बजा रहा है और अनुपमा सभी औरतों के साथ डांस कर रही है। अनुपमा के साथ-साथ आध्या भी मराठी मुगली लुक में नजर आ रही है। तीनों को एक हैप्पी फैमिली के तौर पर सेलिब्रेट करते देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन यह फुल एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा।

शाह परिवार को मिलेगा कर्मों का फल

अनुपमा सीरियल में पिछला कुछ वक्त काफी मायूसी भरा रहा है, क्योंकि अनुपमा को एक तरफ जहां शाह परिवार से लड़ना था, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी बच्ची आध्या की तलाश करनी थी। इतना ही नहीं, इसके अलावा अनुज कपाड़िया की लगातार बिगड़ती सेहत का भी उसे ख्याल रखना था। अब जब अनुपमा का पूरा परिवार एक साथ आ गया है तो शाह निवास की मुश्किलें उधर बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि अनुपमा जहां अब कुछ ना होने पर भी खुश होगी लेकिन शाह निवास सब कुछ होने पर भी दुख में ही रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें