Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Anu to Show Kali Avatar Pregnant Prarthna and Khyati Life in Risk
Anupama Spoiler: अनुपमा दिखाएगी अपना काली अवतार, खतरे में प्रेग्नेंट प्रार्थना और ख्याति की जान

Anupama Spoiler: अनुपमा दिखाएगी अपना काली अवतार, खतरे में प्रेग्नेंट प्रार्थना और ख्याति की जान

संक्षेप: Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग का एपिसोश प्रकाश भाऊ और उसके बेटे सोनू के कर्मों की सजा के नाम रहेगा। क्योंकि अनुपमा ने कर दिया है खुलकर जंग का ऐलान। 

Sat, 11 Oct 2025 01:53 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि भाऊ अपने बेटे सोनू को बचाने के लिए अपनी औकात दिखाना शुरू कर देगा। क्योंकि बातों-बातों में अनुपमा के मुंह से यह बात निकल जाएगी कि उसे उस लड़की से सब पता चल चुका है, तो ऐसे में भाऊ एक तरफ अनुपमा और दूसरी तरफ उस लड़की को निशाना बनाने का तय करेगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि ख्याति और प्रार्थना उस लड़की के घर पर होंगी जब कुछ लोग सिर पर टोकरी लिए वहां पहुंचेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

खतरे में प्रेग्नेंट प्रार्थना और ख्याति

ये लोग दरवाजा खोलने पर कहेंगे कि सरिता ताई को ताजी सब्जियां देने आए हैं। लेकिन पीछे ही छिपी लड़की जोर से चिल्लाएगी कि दरवाजा बंद करो, ये भाऊ के आदमी हैं। प्रार्थना और ख्याति अपना पूरा जोर लगा देंगी लेकिन वो इन हट्टे-कट्टे मुछटंडों से नहीं जीत पाएंगी। भाऊ के आदमी दरवाजा तोड़ देंगे। अब ख्याति ही नहीं, प्रेग्नेंट प्रार्थना और वो लड़की भी खतरे में है। उधर जब राही को इस बारे में पता चलेगा तो वह अपनी मां को मदद के लिए आवाज देगी। अनुपमा फौरन एक लाठी उठाएगी और घर की तरफ दौड़ेगी।

भाऊ के गुंडों को खूब पीटेगी अनुपमा

वह समय रहते घर पहुंच जाएगी और भाऊ के गुंडों की जमकर धुनाई करेगी, वह दरवाजे पर भाऊ की गाड़ी खड़ी देखेगी जिसमें सोनू भी बैठा होगा। वह गाड़ी की तरफ दौड़ेगी, लेकिन तब तक भाऊ वहां से निकल जाएगा। जहां भाऊ अपने बेटे सोनू को बचाने के लिए गिरिजा और अनुपमा को मार डालना चाहता है, वहीं अनुपमा का यह रौद्र रूप देखकर वह थोड़ा डर जाएगा। अनुपमा कहेगी कि इस दशहरे पर एक नहीं बल्कि कई रावणों का दहन होगा। देखना यह होगा कि अनुपमा की यह लड़ाई कितनी मुश्किल होने वाली है।

ये भी पढ़ें:अनुपमा के सामने खुल गया यह भेद, राजा को हनी ट्रैप में फंसाएगी ईशानी
ये भी पढ़ें:अब गौरव खन्ना ने बदला गियर, एक झटके में अपनी साइड कर लिए ये 5 कंटेस्टेंट
Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।