Anupama Spoiler Alert: अनुपमा ने खोज निकाला आध्या का पता, जल्द खुलेगी बरखा की घटिया करतूत
- Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जल्द ही एक बड़ा राज खुलने वाला है। बरखा ने आध्या को कहां भेजा है, यह अनुपमा को पता चल चुका है।
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया स्पॉयलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। देविका और बाकी लोगों के समझाने के बाद अब अनुज कपाड़िया को भी यकीन हो चला है कि उसकी बेटी जिंदा है और वह अनुपमा से कह रहा है कि उसकी बेटी को वापस ला दे। अनुपमा भी अपनी बेटी की तलाश में जी-जान से जुट गई है। शनिवार के एपिसोड की आखिर में दिखाया गया है कि अनुपमा अमेरिका में यशदीप को फोन करेगी और उसे किसी चाइल्ड केयर सेंटर के बारे में पता करने को कहेगी।
अनुपमा ने खोज निकाला आध्या का पता
स्पॉयलर देखकर लग रहा है कि अनुपमा को हिंट मिल चुका है कि उसकी बेटी कहां है। यशदीप को अनुपमा बताएगी कि आध्या को किसी हॉस्टल में डाला है। अनुपमा कहेगी कि प्लीज इस बारे में पता लगाएंगे। अनुपमा कान्हा जी से प्रार्थना करेगी कि मैं किसी तरह कोशिश करके अपनी बेटी के पास पहुंच रही हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द आप मुझे उससे मिलवाएंगे। लेकिन क्या अनुपमा की यह प्रार्थना और ख्वाहिश पूरी होगी? इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा।
जल्द ही खुलेगी बरखा की घटिया करतूत
स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि आध्या जहां पर भी है वहां किसी अंधेरे कोने में छिपकर फोन पर किसी से बात करने की कोशिश कर रही है। वह कॉल लगाने की कोशिश कर रही है और दुआ कर रही है कि उसकी कॉल कनेक्ट हो जाए। लेकिन इसी बीच कोई कमरे में आ जाएगा और उसे पीटने लगेगा। फैन थ्योरीज की मानें तो आध्या को बरखा ने सख्त निर्देशों के साथ किसी ऐसी जगह भिजवाया है जहां से वो वापस ना आ सके। साथ ही जिसके भी अंडर रखा गया है उसे निर्देश दिए गए हैं कि वो बाहरी दुनिया से कभी संपर्क ना कर पाए।
सागर बचाएगा मीनू की इज्जत, तोषू-पाखी से धोखा खाएगा वनराज
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।