Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama Spoiler: अनुपमा को वापस मिल जाएगी ट्रॉफी, अब आध्या बनेगी कहानी की मेन विलेन?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 3 Jul 2024, 05:56:PM
अगला लेख

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फाइनली तपिश और डिंपल की शादी वाले चैप्टर का 'द एंड' हो गया है। पूरे परिवार को यह सच पता चल चुका है कि तपिश का वो अतीत क्या है जिसे वो लगातार छिपा रहा था। यह सच जानने के बाद डिंपल ने टीटू को माफ भी कर दिया है और अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरा शाह परिवार खुशी-खुशी दोनों की शादी करवाएगा। श्रुति और तपिश के सच से लेकर फूड क्रिटिक की हरकत तक बहुत सारी चीजें खुलकर सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं।

शो में इन सवालों के जवाब मिलना बाकी

मसलन क्या अनुपमा को अमेरिका और पूरी दुनिया में फिर से वही प्यार और शोहरत मिल पाएगी जिसकी वो हकदार है। क्या गुलाटी को उसके किए की सजा मिलेगी? क्या अनुपमा को दी गई सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी उसके पास वापस आएगी? और क्या अनुपमा और अनुज फिर से एक हो जाएंगे? सभी सवालों के तो नहीं, लेकिन इनमें से कुछ सवालों के जवाब हमारे पास जरूर हैं। तो चलिए जानते हैं कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में आपको आगे कौन से ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और इनका कहानी पर क्या असर पड़ेगा।

अनुपमा के पास लौट आएगी उसकी ट्रॉफी

तपिश और डिंपल की शादी करवाने के बाद अनुज कपाड़िया और अनुपमा फिर एक बार अमेरिका लौटेंगे और इस बार आध्या भी उनके साथ होगी जो अभी भी अपनी मां से बहुत ज्यादा नफरत करती है। एक तरफ जहां अनुपमा को फिर से अपनी बेटी आध्या से जली-कटी बातें सुननी पड़ेंगी वहीं दूसरी तरफ उसकी जिंदगी में काफी कुछ अच्छा भी होगा। गुलाटी और फूड क्रिटिक का सच सामने आने के बाद अनुपमा निर्दोष साबित हो जाएगी और इसके बाद सुपरस्टार शेफ के मेकर्स फिर से अनुपमा को उसकी ट्रॉफी लौटा देंगे।

फिर एक हो जाएंगे अनुपमा और अनुज

जहां तक श्रुति की बात है तो हाल ही में एक्ट्रेस सुकीर्ति कांडपाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके हिसाब से उनका किरदार शो में खत्म हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां से श्रुति का महीनों पुराना ट्रैक खत्म होगा और अब फिर एक बार अनुज और अनुपमा की कहानी आगे बढ़ेगी। लेकिन फैन थ्योरीज की मानें तो बापूजी-बा और श्रुति का किरदार खत्म होने के बाद अनुज और अनुपमा की जिंदगी में मेन विलेन आध्या बन जाएगी। लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा? इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिलेगा।

अरमान ने जिस वीडियो का किया था जिक्र, फैंस ने खोज निकाला विशाल का वो डांस

कल्कि ने 6 दिन में निकाला बजट, अब नोट छापना शुरू, जानिए कुल कलेक्शन?

मुंज्या: मेकअप में ही लग जाते थे 5 घंटे, शरवरी ने बताया क्या थी सबसे बड़ी मुसीबत

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
AnupamaaAnupama Spoiler
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन