Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Serial Upcoming Twist Paakhi to Give Suggestion to Solve Raahi Maahi Fight

Upcoming Twist: पाखी देगी अनुपमा को यह मशवरा, क्या सुलझेगा राही और माही का झगड़ा?

  • Anupama Serial Upcoming Twist: जानिए रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आने वाले हैं कौन से ट्विस्ट?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 10:15 PM
share Share

अनुपमा सीरियल से वनराज शाह और अनुज कपाड़िया की छुट्टी हुई तो कहानी में कई नए किरदार जोड़ दिए गए। अब रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल में कहानी राही और माही के इर्द-गिर्द घूम रही है। अनुपमा सीरियल के हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि राधा का पिता उसे बेचने की कोशिश करता है, लेकिन राही और अनुपमा मिलकर उसे बचा लेती हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहल्ले में राम-सीता के विवाह का कार्यक्रम रखा जाएगा। इस मंचन में प्रेम राम और माही सीता का किरदार निभाने का फैसला लेगी।

राही माही में बढ़ता जा रहा झगड़ा

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब माही मंच पर जाने से ठीक पहले बेहोश हो जाएगी और राही उसकी जगह सीता बनकर स्टेज पर चली जाएगी। लेकिन माही को ठीक उस वक्त होश आ जाएगा जब राही और प्रेम मंच पर जयमाला डाल रहे होंगे। अब तक अनुपमा यह समझ चुकी है कि माही, राही और प्रेम के बीच लव ट्राएंगल चल रहा है, लेकिन राम-सीता के विवाह वाले मंचन के दौरान चीजें काफी ज्यादा बिगड़ जाएंगी और अब देखना यह होगा कि परिवार के भीतर चीजों को किस तरह हैंडल किया जाएगा। क्योंकि एक तरफ जहां प्रेम राही को पसंद करता है, वहीं दूसरी तरफ माही प्रेम से प्यार करती है।

क्या अनुपमा देगी मामले में दखल?

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के बारे में जानकारी साझा करते हुए इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाखी यह समझ जाएगी कि तीनों बच्चों के बीच क्या चल रहा है और वह इस मुश्किल को सुलझाने के लिए अपनी मां को सुझाव देगी। पाखी अपनी मां को सुझाव देगी कि वह अपनी दोनों बेटियों के निजी मामले में दखल दे। लेकिन अनुपमा ऐसा नहीं करने को कहेगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अनुपमा राही और माही में फिर एक बार राही को चुनेगी क्योंकि उसे लगेगा कि प्रेम राही को पसंद करता है।

लेकिन इसी वजह से माही को अनुपमा से नफरत की फिर एक वजह मिल जाएगी। उसे लगेगा कि अनुपमा फिर से उसका पक्ष लेने की बजाए अपनी बेटी को सपोर्ट कर रही है। सीरियल की कहानी में आगे और कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें