Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Serial Shocking Secrets Vanraj Shah Wants to Leave Show Rupali Cries a Lot

Anupama Secrets: अनुपमा सीरियल छोड़ना चाहता है यह एक्टर, इंटरव्यू में खुली रुपाली-सुधांशु की पोल

  • Anupama Shocking Secrets: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में ऐसा कम ही होता है कि अनुज, अनुपमा और वनराज एक ही फ्रेम में हों, लेकिन हाल ही में तीनों किरदार निभाने वाले कलाकार एक इंटरव्यू में साथ आए तो जमकर मस्ती हुई।

Anupama Secrets: अनुपमा सीरियल छोड़ना चाहता है यह एक्टर, इंटरव्यू में खुली रुपाली-सुधांशु की पोल
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 01:04 PM
हमें फॉलो करें

टीवी सीरियल अनुपमा की स्टार कास्ट जब डायरेक्टर्स कट के सेट पर पहुंची तो जमकर मस्ती हुई। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और वनराज शाह को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए कम ही हो पाता है। जब तीनों एक्टर्स एक साथ थे तो मस्ती होना भी लाजमी था। बातचीत के दौरान एक गेम खेला गया जिसमें पूछे गए सवालों के जवाब बताने थे। खेल की शुरुआत में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने पूछा कि तीनों में किसका अनुपमा सीरियल को छोड़ने का मन कभी नहीं होता?

अनुपमा सीरियल छोड़ना चाहते हैं वनराज शाह

सवाल के जवाब में जहां गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली ने जहां I HAVE NEVER वाला कार्ड होल्ड किया, जिसका मतलब था कि उन्हें कभी यह शो छोड़ने का मन नहीं करता। वहीं वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने I HAVE का कार्ड होल्ड किया, जिसका मतलब था कि उनका यह शो छोड़ने का कई बार दिल करता है। सुधांशु का जवाब देखकर रुपाली चौंक गईं और उन्होंने कहा- हैं? जिस पर सुधांशु पांडे बोले- सच बोलना मना है क्या भाई।

अनुपमा को मार्केट में दिखेगी आध्या, कहानी का रुख मोड़ देंगे ये 7 अपकमिंग ट्विस्ट

अनुपमा: डिंपी ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हुआ पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट

सुधांशु पांडे को सीन के बाद भी आ जाता है रोना

इसी इंटरव्यू में जब पूछा गया कि तीनों कलाकारों में कौन अपना शॉट देने के बाद भी रोया है? इस सवाल के जवाब में रुपाली गांगुली और सुधांशु ने बताया कि वो टेक के बाद भी रोते हैं। सुधांशु पांडे ने कहा, "क्योंकि मेरे इमोशन्स रियल होते हैं और मैं ग्लिसरीन भी इस्तेमाल नहीं करता हूं। तो मैं हमेशा रियल ही रोता हूं, इन सबको पता है।" इसी बीच गौरव खन्ना ने कहा कि रुपाली भी तो बिना ग्लिसरीन के ही रोती है।

रियल लाइफ में भी बहुत रोती हैं रुपाली गांगुली

इस पर दोनों कलाकारों ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि रो कर दिखाओ ना। रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुज और वनराज के रोने वाले सीन कम ही होते हैं लेकिन मुझे तो सीरियल में ज्यादातर वक्त रोना पड़ता है। रुपाली गांगुली ने कहा कि वो निजी जीवन में भी बहुत जल्दी रो जाती हैं। रुपाली गांगुली ने कहा कि वह बहुत खुश होती हैं, या बहुत दुखी या परेशान होती हैं ती भी वो रो पड़ती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें