टीवी सीरियल अनुपमा की स्टार कास्ट जब डायरेक्टर्स कट के सेट पर पहुंची तो जमकर मस्ती हुई। रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और वनराज शाह को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए कम ही हो पाता है। जब तीनों एक्टर्स एक साथ थे तो मस्ती होना भी लाजमी था। बातचीत के दौरान एक गेम खेला गया जिसमें पूछे गए सवालों के जवाब बताने थे। खेल की शुरुआत में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने पूछा कि तीनों में किसका अनुपमा सीरियल को छोड़ने का मन कभी नहीं होता?
सवाल के जवाब में जहां गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली ने जहां I HAVE NEVER वाला कार्ड होल्ड किया, जिसका मतलब था कि उन्हें कभी यह शो छोड़ने का मन नहीं करता। वहीं वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने I HAVE का कार्ड होल्ड किया, जिसका मतलब था कि उनका यह शो छोड़ने का कई बार दिल करता है। सुधांशु का जवाब देखकर रुपाली चौंक गईं और उन्होंने कहा- हैं? जिस पर सुधांशु पांडे बोले- सच बोलना मना है क्या भाई।
ये भी पढ़े:अनुपमा को मार्केट में दिखेगी आध्या, कहानी का रुख मोड़ देंगे ये 7 अपकमिंग ट्विस्ट
ये भी पढ़े:अनुपमा: डिंपी ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हुआ पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट
इसी इंटरव्यू में जब पूछा गया कि तीनों कलाकारों में कौन अपना शॉट देने के बाद भी रोया है? इस सवाल के जवाब में रुपाली गांगुली और सुधांशु ने बताया कि वो टेक के बाद भी रोते हैं। सुधांशु पांडे ने कहा, "क्योंकि मेरे इमोशन्स रियल होते हैं और मैं ग्लिसरीन भी इस्तेमाल नहीं करता हूं। तो मैं हमेशा रियल ही रोता हूं, इन सबको पता है।" इसी बीच गौरव खन्ना ने कहा कि रुपाली भी तो बिना ग्लिसरीन के ही रोती है।
इस पर दोनों कलाकारों ने उनकी टांग खींचते हुए कहा कि रो कर दिखाओ ना। रुपाली गांगुली ने कहा कि अनुज और वनराज के रोने वाले सीन कम ही होते हैं लेकिन मुझे तो सीरियल में ज्यादातर वक्त रोना पड़ता है। रुपाली गांगुली ने कहा कि वो निजी जीवन में भी बहुत जल्दी रो जाती हैं। रुपाली गांगुली ने कहा कि वह बहुत खुश होती हैं, या बहुत दुखी या परेशान होती हैं ती भी वो रो पड़ती हैं।