Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

शूटिंग के दौरान दिख रहा था अंडरवियर, अनुपमा ने बताया सेट पर हुआ यह ऊप्स मोमेंट

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 29 Jul 2024, 07:47:PM
अगला लेख

अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली जब एक साथ होते हैं तो जमकर मस्ती करते हैं। सीरियल में तीनों के बीच की ट्यूनिंग जैसी भी हो, लेकिन रियल लाइफ में रुपाली, गौरव और सुधांशु का रिश्ता काफी अलग है। अब जब तीनों डायरेक्टर्स कट के सेट पर पहुंचे तो ढेर सारी मौज मस्ती हुई। इसके अलावा बातचीत के दौरान तीनों ने कुछ ऐसे राज भी खोले जिन पर टीम के साथ-साथ दर्शक भी खूब हंसे। ऐसा ही एक किस्सा था सीरियल में वनराज शाह का रोल करने वाले एक्टर सुधांशु पांडे से जुड़ा।

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुए वनराज

दरअसल इंटरव्यू के दौरान तीनों के एक गेम दिया गया था जिसमें शूटिंग के सेट पर तीनों में से किसी के साथ हुआ शर्मिंदगी भरा किस्सा बताना था। रुपाली गांगुली इस सवाल पर खिलखिला कर हंस पड़ीं। पूछने पर उन्होंने वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे को पास बुलाकर कान में कुछ बताने को कहा। बाद में सुधांशु पांडे ने कहा, "अरे मैं खुद बता देता हूं। जॉर्ज बुश जो था वो अपनी शर्ट पैंट में टक नहीं करता था, चड्डी में टक इन करता था। मेरी भी वही आदत है, मुझे बाद में किसी ने बताया कि जैसा आपका है वैसा ही जॉर्ज बुश का भी था।"

वनराज शाह ने खुद खोला अपना राज

वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने कहा, "अब उसी चक्कर में थोड़ी सी कभी-कभी ऊपर दिख जाती है चड्डी तो मैं क्या करूं उसका।" इंटरव्यू में साथ ही बैठे गौरव खन्ना ने कहा- जब वनराज शाह पैर छू रहा होता है बा-बापूजी के तो हम लोग पीछे खड़े चड्डी के ब्रांड का नाम पढ़ रहे होते हैं। सुधांशु पांडे का सपोर्ट करते हुए गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली से कहा, "तो तुम क्यों देखती हो वहां? इतने सारे नजारे हैं सेट पर, तुम्हें वहीं देखना है। यह तो आपकी गलती है ना।"

वनराज शाह ने किया खुद को डिफेंड

वनराज शाह ने भी सुधांशु पांडे के सपोर्ट में कहा- इतने सारे नजारे हैं चार दीवारी में। वनराज शाह ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि अगर आपको वनराज शाह को देखना है तो क्या आपको वनराज शाह कमर के ऊपर नजर नहीं आता है। बता दें कि अनुपमा टीआरपी के मामले में लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है। सीरियल में दर्शक वनराज शाह और अनुपमा की टक्कर को खूब एन्जॉय करते हैं।

ये भी पढ़े:अनुपमा सीरियल छोड़ना चाहता है यह एक्टर, इंटरव्यू में खुली रुपाली-सुधांशु की पोल

ये भी पढ़े:अनुपमा को मार्केट में दिखेगी आध्या, कहानी का रुख मोड़ देंगे ये 7 अपकमिंग ट्विस्ट

ऐप पर पढ़ें
Anupama
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन