Anupama Old Star Cast Meets New Actors in Party Called by Rupali Ganguly Anupama: समर-डिंपी से लेकर पुराने वाले तोषू तक, फिर साथ आए अनुपमा के लाजवाब किरदार, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Old Star Cast Meets New Actors in Party Called by Rupali Ganguly

Anupama: समर-डिंपी से लेकर पुराने वाले तोषू तक, फिर साथ आए अनुपमा के लाजवाब किरदार

Anupama Old Star Cast: अनुपमा सीरियल के पुराने एक्टर्स और किरदारों को फैंस कई बार बहुत मिस करते हैं। हाल ही में फिर एक बार पुराने और नए एक्टर्स एक साथ नजर आए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
Anupama: समर-डिंपी से लेकर पुराने वाले तोषू तक, फिर साथ आए अनुपमा के लाजवाब किरदार

अनुपमा सीरियल की कहानी और इसके किरदार वक्त के साथ लगातार बदलते रहे हैं। साल 2020 में शुरू हुआ यह शो पिछले 5 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इस दौरान इसमें कई लीप आए। अब गिनती के ही एक्टर्स बचे हैं जो सीरियल की शुरुआत में शो के साथ जुडे़ थे और अभी तक टिके हुए हैं। बाकी ज्यादातर किरदारों को अब नए एक्टर्स ही निभा रहे हैं और साथ ही तमाम नए किरदार भी कहानी से जुड़ चुके हैं। लेकिन एक हालिया मौके पर फिर एक बार शो की पुरानी कास्ट एक साथ नजर आई।

फिर एक साथ दिखे पुराने किरदार

अनुपमा सीरियल में पहले पारितोष शाह का किरदार निभा चुके एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने एक इवेंट की तस्वीरें साझा की हैं जिसमें रुपाली गांगुली और सीरियल के तमाम पुराने एक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। आशीष मेहरोत्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि तालियों और तारीफों से भरी एक रात जिसमें पुराने और नए कलाकार एक साथ थे। सिर्फ आप ही यह कमाल कर सकती थीं रुपाली गांगुली।

डिंपी-समर से लेकर पुराने तोषू तक

दूसरी स्लाइड में अनुपमा सीरियल के तमाम पुराने एक्टर्स को देखा जा सकता है। डिंपी से लेकर तपिश तक और समर से लेकर तोषू तक, तमाम पुराने किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं। अगली कुछ तस्वीरों में आर्यन, पाखी और अन्य तमाम किरदारों को करने वाले एक्टर्स नजर आ रहे हैं। आशीष मेहरोत्रा ने वो तस्वीर भी साझा की है जिसमें वह रुपाली गांगुली की मां के साथ नजर आ रहे हैं। आशीष ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- अनुपमा की मां से मिलिए। आप ऊर्जा से लबरेज एक पावरहाउस हैं।

अनुपमा ने आएगा और एक बड़ लीप

बात सीरियल की करें तो कहानी में जल्द ही फिर एक लीप आने वाला है जिसके बाद अनुपमा अहमदाबाद छोड़कर चली जाएगी। माना जा रहा है कि राही का फिर एक बार अनुपमा के साथ झगड़ा होगा और माना जा रहा है कि सिचुएशन ऐसी बनेगी कि कोई उसका साथ नहीं देगा। जिसके बाद अनुपमा अपना घर छोड़कर चली जाने का फैसला लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।