Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Fame Actor Sudhanshu Pandey New Reality Show is Not Bigg Boss but this Show

बिग बॉस 18 नहीं इस रियलिटी शो में नजर आएंगे सुधांशु पांडे, जानिए कहां होगी शूटिंग

  • Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के एक्टर सुधांशु पांडे का अगला शो कौन सा होगा? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 04:31 PM
share Share

वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने 'अनुपमा' सीरियल छोड़ दिया है। बीते चार सालों में उन्होंने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब उनके चाहने वाले यह जानने को बेताब हैं कि उनका अगला शो कौन सा होगा। किसी ने कहा कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में आने वाले हैं तो किसी ने कहा कि उन्हें फिल्मों में मौका मिल गया है। लेकिन सुधांशु पांडे ने इंटरव्यू देकर साफ कर दिया कि ना तो वह बिग बॉस में आने वाले हैं और ना ही रुपाली गांगुली से उनका कोई झगड़ा हुआ है।

बिग बॉस नहीं इस शो में होंगे सुधांशु

सुधांशु पांडे ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद से ही उन्होंने अनुपमा सीरियल के लिए कोई शूटिंग नहीं की है। अगर सुधांशु पांडे बिग बॉस 18 में नहीं आ रहे हैं तो फिर उनका अगला शो कौन सा होगा? इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अब टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर नजर आएंगे। उनका अगला शो कोई सीरियल नहीं बल्कि एक रियलिटी शो होगा। वह अपकमिंग रियलिटी टीवी शो The Traitors में काम करते नजर आएंगे। बता दें कि सुधांशु ने अनुपमा सीरियल छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है।

क्यों छोड़ा था अनुपमा टीवी सीरियल?

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु ने कहा कि वो मानते हैं कि जीवन में आगे बढ़ने और कुछ बेहतर पाने का जब मौका होता है तो ऊपर वाला हमें एक इशारा देता है। सुधांशु ने कहा कि उन्होंने हमेशा इस बात में यकीन किया है कि भगवान उन्हें इशारा देते हैं। जब उन्हें लगा कि अब उन्हें हिंट मिल रहा है तो उन्होंने सीरियल छोड़ने का मन बना लिया और टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए इस शो को अलविदा कह दिया।

कहां होगी The Traitors की शूटिंग?

बात करें उनके नए रियलिटी शो की तो रिपोर्ट के मुताबिक The Traitors की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी। बात शो के होस्ट की करें तो करण जौहर फिर एक बार होस्ट की भूमिका में लौटने के लिए तैयार हैं। ढेरों अवॉर्ड शो होस्ट कर चुके करण जौहर ने सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी होस्ट किया था, लेकिन अगले सीजन में उन्हें वापस नहीं लाया गया। अब वह यह कमाल का शो होस्ट करते नजर आएंगे जिसके आइडिया अपने आप में काफी यूनिक रहने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें