काव्या के शो छोड़ने के बाद आई 'अनुपमा' की यह पोस्ट, क्या मदालसा शर्मा को देना चाह रही हैं मैसेज?
- Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा ने लंबे वक्त तक फैंस को एंटरटेन किया है। अब जब मदलासा ने शो छोड़ने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है तो फैंस शॉक्ड हैं।
अनुपमा सीरियल की कहानी वक्त के साथ बहुत आगे बढ़ चुकी है। एक तरफ जहां पूरा सीरियल अनुपमा और अनुज कपाड़िया अपने कंधे पर लिए आगे बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाकी किरदारों को भी छोटा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि हर किरदार का अपना महत्व है और कहानी में हर किसी का अपना महत्व है। लेकिन इसी बीच कुछ कलाकारों को जब लगा कि शो में उनके किरदार को खास तवज्जो नहीं मिल रही है, तो उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया। पहले पाखी फिर वनराज और अब काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा ने भी शो को टाटा कह दिया है।
मदालसा शर्मा ने क्यों छोड़ा अनुपमा सीरियल?
मदालसा शर्मा ने बताया कि जब इस शो के साथ जुड़ी थीं तब उनके किरदार की अपनी इम्पॉर्टेंस थी। उन्होंने बताया, "साल 2020 में जब शो शुरू हुआ था तब तीन मुख्य किरदार थे। अनुपमा, वनराज शाह और काव्या।" मदालसा ने कहा कि उन्हें लगता है कि पिछले एक साल में कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से बहुत आगे बढ़ चुकी है।" मदालसा के शो छोड़ने का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह पोस्ट लिखा है। रुपाली गांगुली के इस पोस्ट को कुछ फैंस काव्या के जाने से जोड़कर देख रहे हैं।
रुपाली गांगुली ने मदालसा के लिए लिखी पोस्ट?
अनुपमा सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लिखा, "आपका औरा कमाल का है, क्योंकि आप सामने वाले को महसूस कराते हैं कि उन्हें देखा जा रहा है, सुना जा रहा है, उनकी मौजूदगी को महत्व दिया जा रहा है और उन्हें समझा व प्यार किया जा रहा है। उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है।" तो क्या वाकई रुपाली गांगुली ने यह पोस्ट काव्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस मदालसा शर्मा के लिए लिखा है? बता दें कि रुपाली गांगुली अक्सर ही इस तरह की पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
टीआरपी लिस्ट में लगातार टॉप पर बना है शो
पिछले दिनों जब वनराज शाह ने शो छोड़ा था तब भी उनके इंस्टा स्टोरी को सुधांशु पांडे के शो छोड़ने से जोड़कर देखा गया था। बात सीरियल की करें तो रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल पिछले काफी सालों से दर्शकों को मनोरंजन कर रहा है। यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है और काव्या कहानी से काफी वक्त से गायब थीं जिसकी वजह से फैंस मानकर चल रहे थे कि शायद मदालसा शर्मा ने यह शो छोड़ दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।