Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 8 September 2024 Written Update Toshu Got Beaten and Pakhi Creates Plan Against Meenu

Anupama 8 Sept: तोषू को सबके सामने झाड़ू से पीटेगी किंजल, सागर-मीनू के खिलाफ पाखी बनाएगी प्लान

  • Anupama 8 September 2024 Written Update: अनुपमा और अनुज जहां आध्या के साथ बहुत प्यारा वक्त बिताएंगे वहीं रविवार के एपिसोड में सागर-मीनू की लव स्टोरी भी काफी तेजी से आगे बढ़ेगी। लेकिन साथ ही साथ कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 09:03 AM
share Share

Anupama 8 Sept 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के आज 8 सितंबर 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि सागर जब अपने लुक्स को लेकर भारी कनफ्यूजन में होगा तब आध्या उसका मेकओवर करने की जिम्मेदारी लेगी। लेकिन बदले में वह उस लड़की का नाम जान लेगी जिसके प्यार में सागर पागल है। सागर का नया लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो जाएगा। अनुज कपाड़िया पास के एक शख्स की बाइक लाकर सागर को देगा ताकि वो अपने इस नए अवतार में जाकर मीनू से मिल सके। वो जाकर मीनू से मिलेगा जिसे देखकर मीनू ही नहीं बल्कि उसके कॉलेज की बाकी लड़कियों के भी होश उड़ जाएंगे।

पाखी रचेगी सागर के खिलाफ साजिश

मीनू के कॉलेज से लौटकर आने तक सागर सड़क पर उसका इंतजार करेगा। मीनू सागर को कॉलेज का बाहर उसका इंतजार करते देखकर खुश तो होगी, लेकिन साथ ही यह सोचकर मायूस भी होगी कि उसकी लव स्टोरी शायद मुकम्मल नहीं हो पाएगी। तब सागर उसका डर दूर करेगा और कहेगा कि जो कुछ भी होगा उसका सामना दोनों मिलकर करेंगे। दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन जब सड़क पर दोनों एक दूसरे को गले लगा रहे होंगे तब पाखी उन्हें देख लेगी और उनकी फोटो खींच लेगी।

तोषू का जमकर भूत उतारेगी किंजल

पाखी के सीने पर सांप लोटने लगेंगे और वह मन ही मन सोचेगी कि पापा के नहीं होने पर ये ज्यादा ही हवा में उड़ने लगे हैं। वो दोनों को सबक सिखाने का फैसला करेगी। उधर शाह निवास में तोषू परिवार पर अपनी धाक जमाने की कोशिश करेगा और किंजल के देरी से घर लौटने पर तमाशा करेगा। वह कहेगा कि किंजल किसी भी लड़के से दोस्ती नहीं करेगी और ना ही अंधेरा होने के बाद बाहर निकलेगी। किंजल बात सुनेगी तो सही, लेकिन उलटा तोषू को ही लताड़ना शुरू कर देगी जिसके बाद घर के सभी लोगों को मजा आ जाएगा। किंजल झाड़ू से तोषू को पीटेगी।

आशा भवन में बेइज्जत होगा पारितोष

इधर आशा भवन में जब तोषू दादागिरी दिखाने की कोशिश करेगा तब अनुपमा उसे सबक सिखाएगी। जब उसके जाने के बाद आध्या को घर में घुंघरू पड़े मिलेंगे तो वह कहेगी कि मम्मी आप डांस क्यों नहीं करतीं। अनुपमा जब अपनी बेटी को बताएगी कि अब मैं ठीक से चल भी नहीं सकती, डांस कैसे करूंगी तो अनुज उसके पैरों पर दवा लगाते हुए कहेगा कि तुमसे जब डॉक्टर ने कहा कि अपने पैर का ख्याल रखो तो तुम वो करती क्यों नहीं हो। मां-बेटी और अनुज बैठकर बहुत अच्छे से इस मुद्दे पर बात करेंगे और अच्छा वक्त बिताएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें