Anupama 8 August 2024: अनुपमा-अनुज के बीच सब ठीक करेगा बाला, इंदिरा के जाने से आश्रम में छाया सन्नाटा
- Anupama 8 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बाला काका आश्रम से इंदिरा के चले जाने पर बहुत मायूस हो जाएंगे। लेकिन तब अनुपमा उनकी मदद करने का फैसला करेगी।
टीवी सीरियल अनुपमा के गुरुवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंश की पढ़ाई और उसके बर्ताव को लेकर चिंतित तपिश उसे समझाने की कोशिश करेगा। बातों-बातों में अंश उसे बताएगा कि वनराज शाह ने उसे बताया है कि तपिश उसका सगा बाप नहीं है। अंश कहेगा कि वनराज शाह ने उसे बताया है कि तपिश उससे प्यार नहीं करता। इसी बीच डिंपी वहां आ जाएगी और वह कहेगी कि वो किस हक से अंश को डांट रहा है। डिंपल कहेगी कि तपिश को कोई हक नहीं है कि वो उसके बेटे को डिसिप्लिन का पाठ पढ़ाए। डिंपी कहेगी कि तपिश उसके बच्चे की जिंदगी मुश्किल कर रहा है क्योंकि उसका खुद का कोई बच्चा नहीं है।
तलाक की ओर बढ़ रहा डिंपी-तपिश का रिश्ता
डिंपल और तपिश के बीच बहस बढ़ जाएगी। तपिश चिल्लाएगा कि क्यों डिंपी बार-बार इस बात को रिपीट करती रहती है कि अंश उसका सगा बच्चा नहीं है। वह कहेगा कि उसे पता होगा कि शादी के बाद डिंपल इतनी बदल जाएगी तो उसने शादी से पहले इस रिश्ते को थोड़ा आजमा कर देखा होता। इस पर डिंपी बदतमीजी की हद पार करने लगेगी और कहेगी कि अच्छा अब तुम्हें पछतावा हो रहा है कि शादी करके गलती कर दी। इधर शाह निवास में डिंपी-टीटू के बीच चीजें लगातार बिगड़ती जा रही हैं और उधर आश्रम में भी सब ठीक नहीं चल रहा है।
अनुज और बाला बनेंगे एक दूसरे का सहारा
अनुपमा और नंदिता को पड़ोस में डिंपी और टीटू का झगड़ा सुनाई पड़ेगा। दोनों ही तपिश के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और कहेंगे कि डिंपी को एक अच्छे लाइफ पार्टनर की वैल्यू नहीं पता है। बाला और अनुज कपाड़िया के बीच बातचीत होगी। इंदिरा के जाने की बात सुनकर बाला कहेगा कि उसे अफसोस है कि वो अपने दिल की बात उससे नहीं कह पाया। तब अनुज कपाड़िया उसे सलाह देगा कि अभी भी लेट नहीं हुआ है, उसे वक्त रहते अपने दिल की बात कह देनी चाहिए। बाला भी अनुज को सलाह देगा कि अनुपमा उससे प्यार करती है और उसे भी अपना रिश्ता खराब नहीं करना चाहिए। यह सुनकर अनुज एक्शन लेगा और अनुपमा से प्यार का इजहार करेगा।
अनुपमा और अनुज के बीच ठीक होंगी चीजें
अनुज कपाड़िया इसके बाद अनुपमा से कहेगा कि क्या वो उसकी आध्या को उसके लिए ढूंढ लाएगी? तब अनुपमा कहेगी कि दोनों मिलकर अपनी बेटी को ढूंढेंगे। पूरा आश्रम मिलकर इंदिरा बेन को विदा करेगा और यह एक भावुक पल बन जाएगा। अनुपमा जाते वक्त इंदिरा के बेटे को चेतावनी देगी कि इस बार अपनी मां को किसी तरह की तकलीफ देने की सोचने की हिम्मत भी ना करे। सभी लोग इमोशनल हो जाएंगे। जाने के बाद जब बाला इंदिरा को मिस कर रहा होगा तब सागर जाकर अनुपमा को इसकी वजह बताएगा।
इंदिरा की विदाई पर भावुक होगा पूरा आश्रम
अनुपमा जाकर सीधे तौर पर बाला काका से इस बारे में बात करेगी। वो डरते हुए अपने दिल की बात बताएंगे और कहेंगे कि उन्हें नहीं पता कि कैसे उन्हें इंदिरा की बातें और आदतें अच्छी लगने लगीं और वो उन्हें पसंद करने लगे। बाला कहेगा कि अनुपमा उस पर गुस्सा ना करे। इस पर बाला को अनुपमा अपनी और अनुज की लव स्टोरी सुनाएगी और कहेगी कि इस बारे में जरा भी असहज महसूस ना करे। अनुपमा पूछेगी कि बाला ने अपने दिल की बात कभी इंदिरा से कही क्यों नहीं? तब बाला कहेगा उसे डर लगा था कि इंदिरा उसे रिजेक्ट कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।