Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 7 September 2024 Written Update Toshu and Leela Fights Threatens Dimple

Anupama 7 Sept: तोषू से टक्कर लेने खड़ी हुई लीला बा, सागर ने लिया लुक बदलने का फैसला

  • Anupama 7 September 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या के कहने पर आशा भवन में गणपति बप्पा को लाने का फैसला किया जाएगा। लेकिन शाह निवास में अलग ही भसड़ मची हुई है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:13 AM
share Share

Anupama 7 September 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरा आशा भवन मिलकर आध्या का ट्रॉमा दूर करने की कोशिश करेगा। अनुपमा और अनुज मिलकर अपनी बेटी को जमीन से जोड़ने की कोशिश करेंगे। उसकी कॉफी और कावेरी से दोस्ती करवाएंगे और कुदरत का महत्व बताएंगे। पॉजिटिविटी से लबरेज इस एपिसोड में अनुज कहेगा कि उसे कई बार अपनी बेटी की फिक्र होती है। तब अनुपमा उससे दोबारा बिजनेस शुरू करने को कहेगी, लेकिन अनुज कहेगा कि बिजनेस करने के लिए सिर्फ आइडिया नहीं, फंडिंग भी चाहिए होती है।

लीला और तोषू में होगी तगड़ी टक्कर

शाह निवास में लीला बा और पारितोष शाह की बहस होगी। दरअसल तोषू जोर-जोर से गाने चला रहा होगा और डायनिंग टेबल पर शान से बैठा खाना खा रहा होगा जब सभी उससे गाने की आवाज कम करने को कहेंगे। उसके नहीं मानने पर लीला बा एक दूसरे स्पीकर पर जोर-जोर से भजन चलाने लगेगी। कुछ देर दोनों की ये बहस चलेगी लेकिन भी तोषू ही पीछे हट जाएगा और लीला कहेगी कि तू अगर पारितोष शाह है तो मैं भी रिश्ते में तेरे बाप की मां हूं। तोषू घर वालों पर हुक्म चलाना जारी रखेगा।

सागर ने लिया लुक बदलने का फैसला

आशा भवन में आरती होगी तो अनुपमा यह मौका अपनी बेटी आध्या को देगी। आरती के बाद आध्या सबके सामने गणपति बप्पा को घर लाने का प्रस्ताव रखेगी। तभी अनुपमा को याद आएगा कि कैसे अनुज और जीके भी गणपति स्थापना किया करते थे और तब अनुज अपने हाथों से मूर्ति बनाता था। इस पर फिर एक बार अनुज-अनुपमा और आध्या मिलकर गणपति बप्पा की मूर्ति बनाने का फैसला करेंगे और इस वक्त को तीनों बहुत एन्जॉय करेंगे। इधर सागर जब मीनू की उसकी दोस्त के साथ बातें सुनेगा तो अपना लुक चेंज करने का फैसला करेगा।

डिंपल को ये धमकी देगा पारितोष शाह

उधर शाह निवास में डिंपल प्रॉपर्टी के कागज लेकर बिल्डर के पास जाने का फैसला करेगी, ताकि यह पता कर सके कि कहीं वनराज ने उसका हिस्सा भी किसी को बेच तो नहीं दिया है। तपिश के साथ बातचीत में डिंपी कहेगी कि तोषू भाई का क्या भरोसा कि हमारा हिस्सा भी हड़प जाएं। यह बात तोषू सुन लेगा और उसे धमकी देगा कि वो इस घर का हेड है, ज्यादा चूं-चपड़ की तो जो कुछ मिल रहा है वो भी नहीं मिलेगा। यह सुनकर डिंपल और भी ज्यादा डर जाएगी। शो में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें