Anupama 6 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया फिर एक बार अनुपमा को यह समझाने की कोशिश करेगा कि उसे और अनु को एक हो जाना चाहिए। लेकिन हमेशा की तरह अनुपमा बात घुमाने लगेगी और कभी श्रुति का तो कभी आध्या का जिक्र करने लगेगी। वह अनुज को यह समझाने की कोशिश करेगी कि श्रुति को उसकी जरूरत है। तब अनुज फिर से अनुपमा को याद दिलाएगा कि वो हमेशा की तरह दूसरों के बारे में सोचे जा रही है और खुद का ख्याल नहीं कर रही। अनुज अनुपमा को बताएगा कि वह एक बार उसका हाथ थामकर तो देखे वो दुनिया से लड़ जाएगा।
अनुपमा नहीं मानेगी और अनुज की बात काटती रहेगी। तब अनुज यह बोलकर वहां से चला जाएगा कि वो जा तो रहा है लेकिन अब कोई भी अनुज को अनुपमा से अलग नहीं रख पाएगा। खुद अनुपमा भी नहीं। शाह निवास में जब वनराज शाह पाखी और तोषू के साथ मिलकर घर को बेचने के बारे में बात कर रहा होगा तब बापूजी उसकी बातें सुन लेंगे। वनराज, तोषू और पाखी कह रहे होंगे कि बापूजी जिन्हें अब चीजें याद नहीं रहतीं और अपना चश्मा तक रखकर भूल जाते हैं, इस उम्र में उन्हें घर जैसे बड़े फैसले को हम पर छोड़ देना चाहिए। बापूजी को ये बातें सुनकर बहुत धक्का लगेगा और वो फिर एक बार खुद को घर पर बोझ महसूस करेंगे।
बापूजी जाकर लीला को बताएंगे कि कैसे बच्चे पहले हमसे हर बात पूछकर फैसले लेते थे लेकिन अब उन्हें हमारी जरूरत नहीं रह गई है। लीला फिर कहेगी कि इसीलिए तो हम यहां से जा रहे हैं। उधर होटल में जब अनुज अकेले बैठा अनुपमा की तस्वीर को निहार रहा होगा तभी आध्या की चीख सुनाई देगी। वह फौरन अनुपमा को कॉल करेगा और आध्या को लेकर हॉस्पिटल दौड़ेगा जहां अनुज को पता चलेगा कि बाहर का खाना खाने की वजह से छोटी को पेट का इनफेक्शन हो गया है। मजबूरी में अनुज आध्या को कुछ वक्त के लिए शाह निवास में रखने का फैसला लेगा जहां उसे घर का खाना मिल सके और उसकी तबीयत बेहतर हो सके।
वनराज मौका देखकर अनुज और अनुपमा पर फिर से तंज कसेगा और कहेगा कि वो कब तक एक दूसरे के साथ रहने के लिए बेटी को जरिया बनाते रहेंगे। अनुज से यह बात सही नहीं जाएगी और इससे पहले कि अनुपमा वनराज को जवाब दे, वह खुद जाकर उसे कहेगा कि उन्हें साथ रहने के लिए किसी को जरिया बनाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा वनराज शाह सुहागरात वाले दिन जान बूझकर अंश को डिंपी और तपिश के कमरे में छोड़ जाने की घटिया हरकत करेगा। वो सोचेगा कि इस तरह दोनों के दरमयां फासले बढ़ेंगे और जल्द ही तपिश का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा। लेकिन तपिश इस सिचुएशन को बहुत समझदारी से हैंडल करके वनराज को शॉक्ड कर देगा।