Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 5 August 2024 Written Update Vanraj Shah Getting Irritated by Toshu and Pakhi

Anupama 5 August: अनुपमा ने शुरू की बदला लेने की तैयारी, वनराज को होने लगी है अपने बच्चों से चिढ़

  • Anupama 5 August 2024: अनुपमा सीरियल में अब हर किसी से बुरी भली सुनने के बाद अनुपमा ने कमर कस ली है कि वो बरखा-तोषू का सच सामने लाएगी। वह इस जिद पर अड़ी है कि उसकी बेटी जिंदा है और वह उसे ढूंढ निकालेगी।

Anupama 5 August: अनुपमा ने शुरू की बदला लेने की तैयारी, वनराज को होने लगी है अपने बच्चों से चिढ़
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 05:56 AM
हमें फॉलो करें

Anupama 5 August 2024 Episode Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। एपिसोड की शुरुआत में दिखाया गया है कि अनुपमा आश्रम के लोगों के साथ बैठकर अपने अतीत को याद करते हुए खुद को गिल्टी महसूस करेगी। अनुपमा कहेगी कि वह कितनी बेवकूफ थी कि यह जानते हुए भी अनुज के पास लौटने की कोशिश करने लगी कि उसकी बेटी उससे बहुत ज्यादा नफरत करती है।

वनराज शाह को होने लगी अपने बच्चों की चिढ़

शाह निवास में एक गड़बड़ यह होगी कि मीनू गलती से वनराज को यह बता देगी कि सागर ने कॉलेज में रैगिंग से उसे बचाया। हालांकि बाद में वो बात पलटने की कोशिश करेगी लेकिन वनराज को तब तक शक हो चुका होगा। वनराज अपने बेटे तोषू को लताड़ेगा कि उससे मीनू पर नजर तक नहीं रखी गई। तोषू अपने पिता को सागर से निजात पाने के अजीबो-गरीब आइडिया देगा जिसके बाद वनराज इरिटेट होने लगेगा। उसे अब इस बात पर गुस्सा आने लगा है कि उसकी दोनों ही औलादें इतनी कमअक्ल हैं।

अंकुश और बरखा के दिल में बैठा अनु का डर

अनुपमा बातचीत के दौरान इंदिरा को बताएगी कि उसे पूरा यकीन है कि अंकुश और बरखा ने उससे झूठ बोला है और उसकी आध्या जिंदा है। उधर कपाड़िया एम्पायर में मोमबत्ती गिरने से पर्दे में आग लग जाएगी। अंकुश अपना डर बताते हुए बरखा से कहेगा कि मुझे बहुत डर लग रहा है और यकीन मानो कुछ बुरा होने वाला है। वह अनुपमा की वजह से फिक्र होने की बात कहेगा कि जैसे तैसे तो सब कुछ मिला था अब मुझे लग रहा है कि अनुपमा कुछ ना कुछ जरूर करने वाली है।

आशा भवन को बचाने के लिए बनाया गया प्लान

आशा भवन में कुछ अच्छी चीजें होंगी। सागर को खुशी से नाचता देखकर बाला उसकी टांग खींचेगा। इधर लोग काम की रफ्तार को बढ़ाने और कुछ ना कुछ साइड वर्क करने का सोचेंगे ताकि कमाई बढ़ाई जा सके। अनुज कपाड़िया को रजिस्टर पर कुछ लिखता देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी और सोचेगी कि बस उसे थोड़ा वक्त और चाहिए आध्या को वापस लाने के लिए। सीरियल के आखिर में दिखाया गया है कि देविका वापस आ जाएगी और अनुज की हालत देखकर उससे भी अपने आंसू रोके नहीं जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें