Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 4 August 2024 Written Update Barkha Ankush Truth Unveiled Sagar Meenu Caught Red Handed

Anupama 4 August: सामने आएगा बरखा और अंकुश का सच, सागर-मीनू को रंगे हाथों पकड़ेगा वनराज

  • Anupama 4 August 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। अनुज अपनी इस हालत का जिम्मेदार अनुपमा को ठहरा देगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 01:30 PM
हमें फॉलो करें

Anupama 4 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में आज रविवार को आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया सबके सामने चिल्ला-चिल्लाकर यह कहेगा कि उसकी बेटी मर चुकी है और उसकी मौत की जिम्मेदार अनुपमा है। वनराज शाह के एक मुक्के की वजह से अनुज की याद्दाश्त काफी हद तक ठीक हो चुकी है और वह बताएगा कि उस दिन क्या हुआ था जब वो चाहकर भी अनुपमा से मिलने नहीं आ पाया। अनुज बताएगा कि वो पागल था जो अनुपमा के पीछे भागा और उस बेटी को छोड़ दिया जो हमेशा उसके साथ रही।

अनुपमा पर गंभीर आरोप लगाएगा अनुज

अनुज कपाड़िया की बातें सुनकर वनराज उसे उठाएगा और सीने से लगा लेगा। वह कहेगा कि औलाद को खोने का दुख क्या होता है मैं समझता हूं। वनराज शाह और उसके बच्चे अनुपमा पर थूकेंगे और उससे कहेंगे कि यह औरत अपने बच्चों की सगी नहीं हुई और ना ही अपने पतियों की। इसने सब को बर्बाद कर दिया। अनुज कपाड़िया भी अनुपमा को ही अपनी इस हालत का जिम्मेदार ठहराएगा और कहेगा, वह वनराज की साइड खड़ा होगा और अनुपमा इस बार अकेली पड़ जाएगी।

सामने आएगा बरखा और अंकुश का सच

शाह निवास में यह बात होगी कि माना अनुज के साथ जो हुआ वो बुरा हुआ, लेकिन कैसे उसे यहां से भगाएं? क्योंकि शाह निवास के लोग अनुज को अपने परिवार के लिए खतरा मान रहे हैं। उधर अंकुश और बरखा भी यह प्लानिंग कर रहे होंगे कि कैसे अनुपमा नाम की आफत से छुटकारा पाया जाए। अंकुश और बरखा का कड़वा सच दर्शकों को पता चलेगा कि कैसे उन्होंने अनुज को संभालने का बहाना देकर उसे गलत दवाएं दीं और फिर धोखे से उसकी सारी प्रॉपर्टी हड़प ली। उसकी दिमागी हालत खराब होने पर ये उसे एक वृद्धाश्रम के सामने छोड़ आए।

सागर-मीनू को रंगे हाथों पकड़ेगा वनराज

सागर और मीनू की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। दोनों एक दूसरे की मदद कर रहे हैं और कॉलेज में हुआ एक वाकया दोनों को और करीब ले आएगा। सागर मीनू से पूछेगा कि क्या वह उसे घर छोड़ दे? मीनू के हां कहने पर वह उसे अपने ऑटो में बिठाकर ला रहा होगा और इसी दौरान वनराज शाह दोनों को साथ देख लेगा। मना करने के बावजूद सागर का शाह परिवार के सदस्य के साथ होना वनराज को बिलकुल रास नहीं आया है, लेकिन अब वो सिर्फ सागर नहीं बल्कि पूरे आश्रम को ही यहां से उखाड़ फेंकना चाहता है।

वनराज की भान्जी को बचाकर लाएगा सागर, इंटर्नशिप के दौरान बुरी फंस जाएगी मीनू

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें