Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 31 July 2024 Written Update Sagar got Beaten Brutally by Vanraj Shah

Anupama 31 July: मीनू को नहाते हुए देख रहा था सागर! वनराज कर देगा पीट-पीटकर बुरी हालत

  • Anupama 31 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में काफी शॉकिंग घटना होगा जिसके बाद शाह निवास और आश्रम क्या पूरा मोहल्ला हिल जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 09:33 AM
हमें फॉलो करें

Anupama 31 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होगा। अपनी बेटी की तलाश में अनुपमा बार-बार यशदीप को फोन करेगी और फाइनली उसे बरखा भाभी और अंकुश का नया नंबर मिल जाएगा। सीरियल में आज आध्या की भी एक झलक दिखाई जाएगी। शो के 31 जुलाई के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या किसी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती है और जब उसकी रूम मेट उससे पूछती है कि कल से छुट्टियां शुरू हो रही हैं। तू अपने घर नहीं जाएगी? तो आध्या जवाब देती है कि मेरा कोई घर नहीं है। मेरे मम्मी-पापा मर चुके हैं।

बाला ने किया आश्रम बचाने का जुगाड़

किंजल के पास जब काव्या का फोन आएगा तो वह उसकी माही से बात करवाएगी। माही अपनी मां से बात करते हुए भावुक हो जाएगी और कहेगी कि आप लौट आओ मम्मी, मुझे आपकी बहुत याद आती है। एक सीन बाला और इंदिरा बेन की बातचीत का भी दिखाया जाएगा जिसमें आप देखेंगे कि बाला ने आशा भवन को बिकने से बचाने का इंतजाम कर लिया है। वह इंदिरा बेन को बताएगा कि उसके नाम पर गांव में एक जमीन पड़ी हुई है जिसे बेचकर वो इस आशा भवन को बचा लेगा, क्योंकि अब तो यह वृद्धाश्रम ही उसका सब कुछ है।

मीनू को नहाते हुए देखने का आरोप

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि किंजल ने सागर से घर की पाइप ठीक करने को कहा था। आज उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कुछ ऐसा होगा जिससे पूरा मोहल्ला हिल जाएगा। दरअसल मीनू जब बाथरूम में नहाने जाएगी तो वह देखेगी कि सागर सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ा हुआ है और खिड़की से बाहर देख रहा है। दोनों एक दूसरे को देखेंगे और दोनों की चीख निकल जाएगी। चीख सुनकर पाखी अंदर बाथरू में आएगी और वह बिना देर किए बात का बतंगड़ बना देगी। वह वनराज से कहेगी कि सागर बाथरूम की खिड़की से अंदर मीनू को देख रहा था। मिर्च मसाला लगाते हुए वो यह भी कह देगी कि क्या पता वो उसका नहाते हुए वीडियो बना लेता।

सागर को लात-घूंसों से पीटेगा वनराज

वनराज शाह और तोषू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वनराज बिना बात को समझे सीधे जाकर सागर को पीटना शुरू कर देगा। वह लात-घूंसों से सागर को बहुत पीटेगा और सागर की चीखों की आवाज सुनकर अनुपमा बाहर आ जाएगी। सागर लगातार कहता रहेगा कि उसने कुछ नहीं किया है, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा। तब अनुपमा उसे बचाएगी और उसकी वनराज, तोषू, लीला और पाखी से बहस होगी। सागर को बचाकर लाकर अनुपमा उसे भी डांटेगी कि वो शाह परिवार वालों का नौकर है जो उनकी पाइप ठीक करने गया था, वह कहेगी कि एक बेटा तो वह खो चुकी है। अब दूसरे को नहीं खोना चाहती।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें