
Anupama 30 Sept 2025: वसुंधरा के खिलाफ जाएगा पराग कोठारी, घमंडी और धूर्त मां को दिखाएगा आईना
संक्षेप: Anupama 30 September 2025 Written Update: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में पराग कोठारी अपनी मां वसुंधरा के खिलाफ जाता नजर आएगा।
टीवी सीरियल अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी सभी से घर चलने की जिद करेगा। लेकिन उससे पहले बापूजी कृष्ण कुंज में सबके लिए चाय बनाएंगे। क्योंकि पूरा बॉयज गैंग एक साथ होगा तो सभी एक दूसरे की टांग खींचेंगे और ढेर सारी मस्ती की जाएगी, उधर बस में अनुपमा और उसका पूरा ग्रुप भी खूब मजे कर रहा होगा। लेकिन अगर कोई परेशान है तो वो है वसुंधरा कोठारी। मोटी बा इतने बड़े घर में अकेली पड़ गई होगी और यह हंसता-खेलता घर अब उसे काटने दौड़ रहा होगा।
सबको लेकर अपने घर पहुंच जाएगा पराग कोठारी
वसुंधरा मन ही मन सोच रही होगी कि इससे अच्छा तो सभी घर पर ही रह जाते। भले ही लड़ते-झगड़ते लेकिन घर में चहल-पहल तो रहती। मोटी बा यह सब सोच ही रही होगी कि अचानक दरवाजे पर उसे अपना बेटा पराग खड़ा नजर आएगा। वह देखेगी कि पराग के साथ उसके बच्चे और पूरा शाह परिवार भी आया है। लीला बिना देर किए बापूजी के साथ बदतमीजी करना शुरू कर देगी और शाह परिवार के लोगों को बेइज्जत करेगी। पराग कोठारी शुरू में अपनी मां को प्यार से समझाने की कोशिश करेगा और कहेगा कि सभी औरतों के आने तक ये लोग यहीं रुकेंगे।
शाह परिवार को अपमानित करेगी वसुंधरा कोठारी
लेकिन यह सुनते ही मोटी बा फौरन घटियापन की सारी हदें पार करने लगेगी। वह किसी को चोर तो किसी को प्रार्थना को फुसलाने वाला कहकर उनका अपमान करेगी। बापूजी जब पॉजिटिव बातें करके वसुंधरा कोठारी को समझाने की कोशिश करेंगे तो वह उन पर ही हावी हो जाएगी। बापूजी का अपमान होता देख प्रेम, राजा और पराग कोठारी भी बीच में दखल देंगे। पराग कोठारी अपनी मां को समझाएगा कि ये सभी हमारे ही परिवार के लोग हैं। तब वसुंधरा कहेगी कि ख्याति ने और तूने भले ही इन लोगों को माफ कर दिया हो, हमने अभी तक इन्हें माफ नहीं किया है। हमारे लिए आज भी गौतम ही इस घर के जमाई जी हैं।
इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश करेगी मोटी बा
वसुंधरा कोठारी कहेगी कि इनसे कह कि यहां से चले जाएं, हम इनका अपमान नहीं करना चाहते हैं। अब पराग का धैर्य जवाब दे जाएगा, वह कहेगा कि आप सभी का अपमान करने के बाद कह रही हैं कि आप अपमान नहीं करना चाहती हैं? पराग अपनी मां को आईना दिखाएगा और बताएगा कि कैसे सबको गलत ठहरा कर वो खुद ही हमेशा गलत करती हैं और अनुपमा ने एक पल में ख्याति को माफ कर दिया लेकिन सबसे ज्यादा तो आप खुद अपने मन में जहर लिए घूम रही हैं। पराग कोठारी अपनी मां से भिड़ जाएगा और उससे कहेगा कि ये लोग यहीं रहेंगे। तब मोटी बा फौरन पैंतरा बदलेगी और इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहेगी कि अब तू अपनी मां के खिलाफ जाएगा? बस यही सुनना बाकी रह गया था। लेकिन पराग उनकी एक नहीं सुनेगा। शो में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेखक के बारे में
Puneet Parasharलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




