Anupama 29 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के आज सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि मीनू और अनु एक दूसरे को देखकर बहुत खुश होंगी और पुरानी बातें याद करेंगी। उधर शाह निवास की चौखट पर खड़ा वनराज शाह खिसियाता दिखाई पड़ेगा। यह सोचकर लीला बा के भी सीने पर सांप लोटने लगेंगे कि मीनू उनके पास आने की बजाए पहले अनुपमा से मिलने चली गई। आरती के वक्त वनराज शाह जाकर अनुपमा की थाली फेंक देगा और मीनू को घसीटते हुए अपने यहां ले आएगा। ऐसा बर्ताव देखकर मीनू भी दंग रह जाएगी।
वनराज शाह अनुपमा को फिर एक बार चेतावनी देगा कि वो उसके परिवार से दूर रहे। वह कहेगा कि अगर मीनू उसके पास आ भी गई थी तो क्या वो उसे हमारे यहां भेज नहीं सकती थी। इसी तरह वनराज शाह घर में मीनू को भी डांटेगा और चेतावनी देगा कि वह इस घर की चारदीवारी को अपनी एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) समझे। वनराज कहेगा कि मीनू कभी आशा भवन में अनुपमा से मिलने नहीं जाएगी। मीनू सवाल करेगी तो घमंडी वनराज कहेगा कि इस घर में किसी को भी उससे सवाल पूछने का अधिकार नहीं है।
लीला और वनराज शाह से माफी मांगने के बाद मीनू कुछ ही मिनटों के अंदर परिवार से घुल मिल जाएगी। वो बच्चों के लिए लाए तोहफे उन्हें देगी और तोषू-पाखी के साथ भी मस्ती करेगी। लेकिन उसके होश उड़ जाएंगे जब किंजल उसे बताएगी कि उसके विदेश जाने के बाद अनुपमा के साथ क्या-क्या हुआ और ऐसा क्यों है कि वनराज शाह परिवार के किसी सदस्य को भी अनुपमा से मिलने और उसके पास जाने की इजाजत नहीं देता है। सच सुनकर मीनू दंग रह जाएगी, लेकिन वो कहेगी कि वो अनुपमा मामी से रिश्ता नहीं तोड़ेगी।
किंजल इस फैसले पर मीनू को वॉर्न करेगी लेकिन वो जिद पर अड़ी रहेगी। उधर आशा भवन में बाला समझ चुका है कि सागर को मीनू से प्यार हो गया है। मीनू भी अनजाने में सागर के बारे में सोचने लगी है। आश्रम में एक शॉकिंग घटना होगी जब नंदिता अपने बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रही होगी तब अनुज आकर उसे चुप कराएगा और नंदिता को डांटेगा। वह नंदिता से कहेगा कि उसकी गोद में भी बच्ची रो रही है और वह उसे चुप नहीं करा पा रही है, आखिर कैसी मां है वो। नंदिता और सभी लोग हैरान रह जाएंगे।
सीरियल में एक सीन यह भी आएगा कि अनुपमा देखेगी अनुज कोने में बैठा खांस रहा है। वह समझ जाएगी कि ज्यादा मीठा खाने की वजह से अनुज को खांसी आ रही है। अनुपमा अनुज को पानी पिलाने की कोशिश करेगी तो वह चुल्लू से पानी पिएगा और अनुपमा सोच में पड़ जाएगी कि कभी पूरी ठाठ के साथ डायनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाने वाले अनुज की आज क्या हालत हो गई है। सीरियल में आगे क्या होगा जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
अनुपमा: डिंपी ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हुआ पोस्ट पर ससुर जी का कमेंट